सुशांत सिंह राजपूत सम्पूर्ण जीवनी I Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

Spread the love

Sushant Singh Rajput Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चहेते और बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं, सुशांत ने अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अभिनेता होने के साथ ही वह एक लाजवाब डांसर भी हैं। 31 वर्ष के सुशांत का जन्म बिहार के पटना में हुआ है। उनके पिता का नाम के.के सिंह है जो कि एक सरकारी अफसर रह चुके हैं और उनकि माता का नाम किसी को भी नही पता है, लेकिन 2002 में उनकि मृत्यू हो गई थी। सुशांत कि 4 बहने हैं जिसमें से उनकि बड़ी बहन मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सुंशांत के स्कूल कि पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल से हुई है जिसके बाद उन्होने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से  मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कि लेकिन बीच में ही छोड़ कर अदाकारी कि तरफ बढ़ गए।

DOB     21nd January, 1986

Height   5’10 feet Inch

Weight   78 Kg

Age        34 years (2020)

Sushant Singh Rajput Filmy Career in Hindi I सुशांत सिंह राजपूत फिल्मी करियर

Janmashtami Quotes in Hindi

सुशांत के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो उनका सफर बेहद संघर्ष भरा रहा है। अपनी कॉलेज कि पढ़ाई के दौरान डांस में उनकि दिलचस्पी बढ़ गई जिसके बाद उऩ्होने ड़ांस सीखने का फैसला किया जिसमें उनका परिवार उनके खिलाफ था, फिर भी उऩ्होने हार नहीं मानी और श्यामक देवेर के डांस ग्रुप का हिस्सा बन गए, श्यामक उनकि कला और लगन से बेहद प्रभावित हुए और उन्हे 2006 के कॉमनवेल्थ खेलों में डांस करने का मौका दिया। मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफॉर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद वह थियेटर  का भी हिस्सा रहे और शायद यही कारण है कि वह एक सफल अभिनेता बन कर सामने आए। सुशांत ने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स भी सीखा है।

उन्हे टीवी में उऩका पहला ब्रेक स्टारप्लस के शो किस देश में है मेरा दिल से मिला जिसके बाद उन्होने मशहूर टी.वी सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभाया और सबके चहेते बन गए। वह जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 जैसे बड़े डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं और झलक दिखला जा 4 के दौरान उन्हें मोस्ट कंसिस्टेंट परफॉर्मर का टाईटल भी मिल चुका है। एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वहएक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। फिल्म शुद्ध देसी रोमांस इसका उदाहरण है। काफी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था।

Krishna-Dress

Sushant Singh Rajput Personal Life Information in Hindi I सुशांत सिंह राजपूत की नीजी ज़िंदगी

सुशांत के नीजी जिंदगी कि बात करें तो वह सीरियल पवित्र रिश्ता में रह चुकिं अपनी सह कलाकार अंकिता लोखंडे के साथ संबंध में थे। सुशांत अपनी माँ के बेहद करीब थे और उनकि मौत के बाद सुशांत का पूरा परिवार दिल्ली आ गया। अपनी पहली ही फिल्म से सबकी नजर में अपनी जगह बनाने वाले सुशांत का भी जीवन आसान नहीं रहा है, मां बाप की इच्छा के बिना उन्होंने फिल्मों को अपना करियर चुना और आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है।

Sushant Singh Rajput Affairs, Girlfriend Gossip Information

सुशांत के इस सफर के दौरान उनका नाम उनकि सह कलाकार अंकिता लोखंडे के साथ जोड़ा गया, दोनो काफी लंबे समय तक संबंध में रहे खबरों की मानें तो वह एक साथ लिव-इन में रहते थे। ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता था कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता था तो सुशांत यह बात पहले ही अंकिता को बताते थे और उनकी हामी होने के बाद ही वे ऐसे सीन करते थे। अंकिता और सुशांते के इस खूबसुरत रिश्ते के खत्म होने के पीछे अदाकारा क्रिती सेनन को बताया जाता है। खबरों कि माने तो एक साथ फिल्म करने के दौरान दोनो कि नज़दीकियां काफी बढ़ गई थी जिसके कारणं अंकिता और सुशांत अलग हो गए।

Sushant Singh Rajput Favorite Things in Hindi I सुशांत सिंह राजपूत की पसंद-नापसंद

सुशांत के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उऩ्हे राजमा चावल, आलू के पराठे, पूरन पोली, लस्सी और पास्ता बेहद पसंद थे। वह डांस करना और विडओ गेम्स खेलना भी पसंद करते थे। इशा शेरवानी, उनकि पसंदीदा अदाकारा थी और वह निर्देशक संजयलीला भंसाली के बहुत बड़े फैन थे, उन्हे क्रिकेट का भी खासा शौख था। 

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की तारीख । Sushant Singh Rajput Death
सुशांत एक लाजवाब अभिनेता थे, जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलती परन्तु ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था। 14 जून 2020 को, 34 साल का युवा अभिनेता हमें छोड़ कर इस दुनिया को अलविदा कह गया।

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु कैसे हुई ?। Cause of Death Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके नौकर ने सबसे पहले उनके शव को पंखे से लटकते हुए देखा और तुरंत मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। मुंबई पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के क्या कारण थे? । Sushant Singh Rajput Suicide or Death Reason
सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। पिछले कुछ महीनो से वो डिप्रेशन का ट्रीटमेंट ले रहे थे। बॉलीवुड गलियारे में ये बात सामने आ रही है, की सुशांत को बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के कुछ जाने माने चेहरे बॉलीवुड में काम नहीं करने दे रहे थे। पिछले कुछ वर्षो में उनको बहुत सी फिल्मो से निकाला भी गया था। कंगना रानावत और फ़िल्मी इंडस्ट्रीज के कुछ जाने माने चेहरों ने इस बात को स्वीकारा भी है। मुंबई पुलिस इस बात को ध्यान में रखकर भी छानबीन कर रही है।
मृत्यु के पीछे का कारण कोई भी हो परन्तु इस सत्य को कोई नहीं झुठला सकता की सुशांत की मृत्यु से समाज और बॉलीवुड इंडस्ट्रीज का बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है। हिंदी कोना की ओर से हम प्रार्थना करते है की उनकी आत्मा को शांति प्राप्त हो।

Also Read :-

Love Quotes in Hindi
10 Lines About Raksha Bandhan in Hindi

10 Lines About Teachers Day in Hindi
Essay on Raksha Bandhan

1 thought on “सुशांत सिंह राजपूत सम्पूर्ण जीवनी I Sushant Singh Rajput Biography in Hindi”

Comments are closed.