10 Lines on Air Pollution in Hindi। वायु प्रदुषण पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

वायु प्रदुषण से अभिप्राय वायु की गुणवक्ता में कमी आने से है। वायु में मौजूद ऑक्सीजन को प्राण वायु भी कहा जाता है। ऑक्सीजन के कारण ही हम जीवित रहते है। ऑक्सीजन का स्तर वायु में से कम होने लगे तो बहुत सी बीमारिया होने लगती है यह तक की ऑक्सीजन की कमी से प्रत्येक जीव को नुक्सान पहुँचता है। Air Pollution Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “वायु प्रदुषण पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप ‘10 lines on Air Pollution in hindi‘ में पढ़ेंगे।

  1. वायु प्रदुषण मुख्यत वायु के दूषित करने के कारण होता है।
  2. फ़ैक्टरियो और कारखानों से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदुषण सबसे ज्यादा बढ़ता है।
  3. वायु प्रदूषण में हानिकारक वायु जैसे सल्फर, नाइट्रोजन एवं कार्बन डाईऑक्साइड शामिल होते हैं।
  4. वायु प्रदुषण के कारण अस्थमा और दमा जैसी अनेक बीमारिया लोगो को हो रही है।
  5. वायु प्रदूषण का एक कारण पेड़ो की कटाई भी है।
  6. ऑक्सीजन की मात्रा का कम होना मनुष्य के जीवन के लिए खतरनाक है।
  7. एक सर्वे के अनुसार प्रत्येक वर्ष 90 लाख लोग वायु प्रदूषण की वजह से मर जाते है।
  8. वायु प्रदूषण का एक कारण गाड़ियों से निकलने वाला धुआँ भी है।
  9. वायु प्रदुषण से बचने के लिए वायु में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ानी चाहिए।
  10. वायु प्रदुषण से बचाव के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए।

हमें आशा है आप सभी को Air Pollution in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Air Pollution in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।