10 Lines on Bear in Hindi । भालू पर 10 लाइन वाक्य

Spread the love

भालू को अंग्रेजी भाषा में Bear बोलै जाता है। भालू एक स्तनपायी जीव है। आज हम आपके लिए इस लेख में 10 Lines on Bear in Hindi लेकर आये है।

Bear in Hindi

भालू स्थल का सर्वाहारी स्तनपाई जीव है । भालू उरसिडा परिवार का सदस्य है। भालू को रिछ भी कहते हैं । यह उत्तरी अमेरिक, एशिया तथा यूरोप में पाए जाने वाले जीव है। अधिकतर भालू सर्वाहारी होते हैं । केवल ध्रुवीय भालू मांसाहारी होते हैं, जो केवल सील, वॉलरस या मांस खाते हैं । इनके शरीर पर झबरेदार बाल होते हैं । दुनिया भर में भालू की कुल 8 प्रजातियां पाई जाती है इनके पैर काफी मजबूत होते हैं और इनके पंजे लंबे और शरीर भारी भरकम होते हैं । यह एनिमलिया किंग्डम से संबंधित है । भालू किसी भी प्रकार की जमीन चाहे वह चिकनी हो या खुरदरी दोनों प्रकार की जमीन पर तेजी से दौड़ लगा सकता है । कुछ भालू पेड़ों पर भी बड़ी कुशलता से चढ़ सकने में सक्षम होते हैं । भालू एक हाइबरनेटिंग जानवर होते हैं ।

चीटियों की तरह भालू भी सर्दियों में सुप्तावस्था में रहते हैं। पूरे संसार में भालू की कुल 8 प्रजातियां पाई जाती हैं जो कि निम्नलिखित है-

1) भूरे भालू – इनमें ग्रिजली भालू शामिल है । भूरे भालू अलास्का पश्चिमी कनाडा तथा वॉशिंगटन के क्षेत्रों में पाए जाते हैं । रूस में भूरे बालों की एक अच्छी जनसंख्या आबाद है। ऐसे भालू गहरे तथा हल्के भूरे और काले रंगों में पाए जाते हैं। खाद्य तथा भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर इनका वजन भिन्न हो सकता है । भूरे भालू की सबसे बड़ी प्रजातियां अलास्का और रूस में निवास करती है । इनमें नर बालों का वजन 100 KG तक हो सकता है ।

2) जायंट पांडा – इन की लंबाई 5 फिट तक होती है । नर भालू का वजन 132 KG और मादा भालू का वजन करीब 100 K G तक होता है । जाइंट पांडा दुनिया के दुर्लभ तथा विलुप्त होते जीव है । वैज्ञानिकों का मानना है कि जाइंट पांडा रेकौन परिवार से आते हैं, पर यह अनुमान गलत साबित हुआ है । बांस इनका प्रिय भोजन है । यह 20 के जी तक बाँस 1 दिन में खा सकते हैं । इनकी एक और अतिरिक्त उंगली होती है ,जिसकी मदद से यह बांस को चीर डालते हैं दूसरे भालूओ की तरह जाइंट पांडा सुप्तावस्था में नहीं रहते बल्कि पहाड़ी के नीचे वाले हिस्से में पलायन करते हैं खुद को गर्म रखने के लिए। यह अधिकतर चीन में पाए जाते है।

3)उत्तरी अमेरिकन काले भालू – उत्तरी अमेरिकन काले भालू अमेरिका के फ्लोरिडा, कनाडा तथा अलास्का में पाए जाते हैं । इस प्रकार की प्रजातियां काले भूरे तथा सफेद रंगों में पाए जाते हैं । जहां काले और भूरे तो सामान्य होते हैं पर सफेद उतरी अमेरिकन भालू की प्रजातियां दुर्लभ होती है । इनमें काले भालू सर्वाहारी होते हैं ।करीब 8 वर्ष तक नर भालू तथा 5 से 6 वर्ष तक मादा भालू वयस्क हो जाते हैं तथा प्रजनन के लिए उपयुक्त होते हैं ।नर भालूओ का वजन 280 के जी होता है । इसकी औसत आयु 25 वर्ष तक हो सकती है ।

4) ध्रुवीय भालू – ध्रुवीय भालू दुनिया की भालू प्रजातियों में सबसे बड़े आकार के भालू होते हैं । वयस्क नर भालू का वजन 800 के जी तक होता है जबकि वयस्क मादा भालू का वजन 300 के जी तक होता है । मादा भालू नर भालू के मुकाबले आकार में भी छोटी होती हैं। यह साधारणतः मांसाहारी जीव है। इनकी सूँघने की शक्ति काफी तेज होती है। सील और वालरस इन का पसंदीदा भोजन है ।

5) स्लाॅथ भालू -इस भालू की लंबाई 140-190 सेंटीमीटर तक होती है । वयस्क स्लाॅथ नर भालू का वजन 80- 140 किलो तथा मादा का वजन 55 से 95 तक हो सकता है । अपने भोजन को बड़े दूर से सूँघ लेते हैं । इनकी जीभ लंबे तथा जबड़े मजबूत होते हैं । इनके पंजे भी खूंखार तथा चाकू जैसे तेज होते हैं । जिसकी मदद से आसानी से पेड़ों पर चढ़ जाते हैं तथा पेड़ों की छाल चीर डालते हैं । स्लाॅथ भालू नेपाल,भारत,भूटान ,श्रीलंका तथा बांग्लादेश में पाए जाते हैं ।

6) स्पेकटेकल्ड भालू – भालू की यह प्रजाति केवल दक्षिण अफ्रीका के पर्वतों पर पाई जाती है । भालू की यह प्रजाति केवल दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वत श्रृंखला पर ही पाई जाती है इसीलिए इसे एंडीज भालू के नाम से भी जाना जाता है । यह भालू भी दुर्लभ तथा विलुप्त होते जीव है इसीलिए इन्हें मारना गैरकानूनी है । दूसरे भालूओ की तुलना में इनका मुंह छोटा होता है। यह साधारणतः मांसाहारी जीव है । इनका रंग काला होता है ।सभी स्पेक्टाकल्ड भालू में चश्मा की निशानियां नहीं होती । नर भालू का वजन 100 से 200 के जी जबकि मादा भालू का वजन 35 से 83 केजी तक हो सकता है । इनकी लंबाई 120 से 200 सेंटीमीटर तक होती है इनकी पूंछ की लंबाई 7 सेंटीमीटर तक होती है दूसरे भालूलों की तुलना में इनका चेहरा लंबा नहीं बल्कि गोल होता है ।

7) सन अथवा सूर्य भालू -इनके शरीर की लंबाई 120 से 150 सेंटीमीटर तक होती है । एक वयस्क नर भालू का वजन 27 से 65 के जी और मादा भालू का वजन 27 से 50 केजी तक होता है । भालू परिवार के यह सबसे छोटे प्रजाति हैं ।इनके भूरे तथा काले रंग के बाल होते हैं । इनकी छाती में पीले रंग के धब्बेदार बाल होते हैं ।इनके नाखून लंबे और बहुत तेज होते हैं ।इनके पंजे मजबूत होते हैं ।इनकी जीभ काफी लंबी होती है जिसकी मदद से यह दीमक तथा कीड़े मकोड़ों को चट कर जाते हैं । इनके जबड़े बड़े -बड़े होते हैं ।सन भालू एशिया में पाए जाते हैं ।

8 ) एशियाटिक भालू- ऐसे भालू हिमालय की जंगलों में पाए जाते हैं । इनके बाल काफी बड़े तथा झबरेदार होते हैं । इनके कान बड़े बड़े होते हैं ।इस प्रकार के भालू एशिया, अफगानिस्तान ,बांग्लादेश ,भूटान ,कंबोडिया चीन ,भारत, ईरान ,जापान सहित एशिया के विभिन्न देशों में पाए जाते हैं । यह छोटे स्तनपाई जीव चिड़िया मछली, दीमक, पेड़ के फल, बीज तथा कीड़े खाते हैं। शहद इनका सबसे प्रिय भोजन है क्योंकि यह हाइबरनेटिंग जानवर है इसीलिए शीत ऋतु के पहले यह बादाम खा कर अपने शरीर में पर्याप्त वसा जमा कर लेते हैं ।

10 Lines on Bear in Hindi

  1. भालू भारी शरीर वाले स्तनपाई जीव है ।
  2. विश्व में भालू की कुल 8 प्रजातियां पाई जाती है।
  3. यह भूरे ,काले, सफेद रंगों में पाए जाते हैं।
  4. इनका शरीर झबरेदार बालों से ढका रहता है जिससे यह सर्दियों में भी गर्म रहते हैं।
  5. इनके जबड़े बड़े और मजबूत होते हैं।
  6. इन के पंजे भी मजबूत होते हैं इनके नाखून लंबे और धारदार होते हैं ।
  7. ध्रुवीय भालू अटलांटिक महादीप में पाए जाते हैं ।
  8. इन की सुनने की क्षमता काफी तीव्र होती है बर्फ की मोटी परत के नीचे तैरती मछली को यह भाँप जाते है।
  9. अपने सामने के पैरों को हाथों की तरह इस्तेमाल करते हैं ।
  10. यह अपने पिछले दो पैरों पर इंसानों की तरह खड़े हो सकते हैं ।

5 Lines on Bear in Hindi

  1. केवल ध्रुवीय भालू ही मांसाहारी होते हैं बाकी भालू की प्रजातियां सर्वाहारी होते हैं ।
  2. यह दीमक, चींटी ,पेड़ों के छाल ,बांस ,फूल भी इत्यादि भी खाते हैं ।
  3. सर्दी आने से पहले यह अपने शरीर में अतिरिक्त वसा जमा कर लेते हैं।
  4. सर्दियों में यह सुप्तवस्था में रहते हैं ।
  5. शहद और मछली इनका प्रिय भोजन है।

Also Read :-

10 Lines on Bulbul in Hindi
10 Lines on Crow in Hindi
10 Lines on Tiger in Hindi
10 Lines on Giraffe in Hindi
10 Lines on Elephant in Hindi
10 Lines on Peacock in Hindi
10 Lines on Eagle in Hindi
10 Lines on Parrot in Hindi
10 Lines on Birds in Hindi
10 Lines on Ostrich in Hindi

FAQ on Bear in Hindi

Question. भालूलों के जबड़े कैसे होते हैं?
Answer. बालों के जबड़े चौड़े और मजबूत होते हैं। इनके दांत नुकीले ,पैने तथा बड़े होते हैं जिससे यह मांस मछली तथा पेड़ों की मोटी मोटी छाल को आराम से खा जाते हैं।

Question. ध्रुवीय भालू अपना शिकार किस प्रकार करते हैं ?
Answer. ध्रुवीय भालू की सूँघने की शक्ति काफी तीव्र होती है ।यह अच्छे तैराक भी होते हैं। पंजों की सहायता से सील तथा वालरस जैसी मछलियों को शिकार करते हैं।

Question. संसार में भालूलों की कितनी प्रजातियां पाई जाती हैं?
Answer. संसार में भालू की कुल 8 प्रजातियां पाई जाती है जो कि निम्नलिखित हैं-
1)एशियाटिक भालू
2)भूरे भालू
3) जॉइंट पांडा
4)उत्तरी अमेरिकन काले भालू
5)ध्रुवीय भालू
6)क्लॉथ भालू
7)स्पेक्टाकल्ड भालू
8)सन भालू

Question. भालू की सबसे दुर्लभ प्रजाति कौन सी है और क्यों?
Answer. भालू की सबसे दुर्लभ प्रजाति जायंट पांडा है क्योंकि यह जीव चीन में ही पाए जाते हैं। इस देश की अतिरिक्त आबादी के कारण जंगल घटते जा रहे हैं जिसके कारण इनकी जनसंख्या में काफी गिरावट आई है ।

Question. भालू का जीवन अवधि कितने वर्षों का होता है ?
Answer. जायंट पांडा का जीवनकाल 20 वर्षों तक होता है जबकि पूरे भालू भालू का जीवनकाल 20 से 30 साल तक हो सकता है।