10 Lines on Mobile Phone in Hindi। मोबाइल फ़ोन पर 10 लाइन निबंध

Spread the love

मोबाइल फ़ोन आज के युग में बहुत ही महत्व पूर्ण वास्तु है। मोबाइल के द्वारा बहुत सी चीजे बड़ी जल्दी और आसानी से की जा सकती है। मोबाइल एक मशीन है। मोबाइल का स्वरुप आज बहुत ही आकर्षक हो चला है। मोबाइल मनोरंजन का भी बहुत बड़ा साधन आज बन चूका है। Mobile Phone Essay in Hindi अक्सर विद्यालयों में निबंध के रूप में आता है। इसलिए आज हम “मोबाइल फ़ोन पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है। इस आर्टिकल में आप ‘10 lines on Mobile Phone in hindi‘ में पढ़ेंगे।

  1. मोबाइल फ़ोन को सेल फोन या सेलुलर फोन भी बोला जाता है।
  2. मोबाइल फ़ोन का अविष्कार 3 अप्रैल 1973 को अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper ) ने किया था।
  3. मोबाइल फ़ोन एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है।
  4. मोबाइल फोन आज के युग में सभी के पास उपलब्ध है।
  5. मोबाइल के उपयोग से आप कितने भी दूर बैठे व्यक्ति से बात कर सकते है।
  6. मोबाइल फ़ोन से लोग आसानी से एक दूसरे से जुड़ सकते है।
  7. मोबाइल फ़ोन के द्वारा आप SMS, ईमेल, इंटरनेट, गेमिंग, ब्लूटूथ, इन्फ़रा रेड, वीडियो रिकॉर्डर और तस्वीरें जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
  8. गूगल सर्च इंजन के सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा इंटरनेट पे सर्च मोबाइल के द्वारा किये जाते है।
  9. पहले अविष्कार मोबाइल फोन का वजन लगभग 2 किलो था।
  10. लोगो के लिए 1983 में मोबाइल बाजार में लाया गया था जिसका नाम Motorola DynaTAC 8000X था।

हमें आशा है आप सभी को Mobile Phone in hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख को अपने स्कूल में 10 lines about Mobile Phone in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।