नवाजुद्दीन सिद्दीकी सम्पूर्ण जीवनी I Nawazuddin Siddiqui Wiki Biography in Hindi

Spread the love

Nawazuddin Siddiqui Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More things in Hindi

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो अपने किरदार को केवल निभाते ही नहीं हैं बल्कि उसे जीते भी हैं, नवाज ने बॉलीवुड को ऐसे बेहतरीन किरदार दिए हैं जो दर्शक सालों तक नहीं भूल पाएंगे। 42 वर्ष के नवाज का जन्म 19 मई 1947 को उत्तर प्रदेश के मुज्जफर नगर जिले के एक छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था, उनके पिता का नाम स्वर्गीय नवाबुद्दीन सिद्दीकी है जो कि एक किसान थे और उनकि माँ का नाम मेहरुन्निसा है। नवाज के कुल 9 भाई  हैं जिनमें से नवाज सबसे बड़े हैं। नवाज कि पढ़ाई पर नजर डाले तो उन्होने अपना स्कूल मुजफ्फरनगर के बी एस एस इंटर कॉलेज से किया है तो वहीं उनकि कॉलेज कि पढ़ाई उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय पूरी हुई है। नवाज का सफर बेहद संघर्षपूर्णं रहा है जिसके बावजूद उन्होने कभी हार नहीं मानी।

Height   5’6 feet Inch

Weight   65 Kg

Age        44 years (2018)

Nawazuddin Siddiqui Filmy Career in Hindi I नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्मी करियर

नवाज के फिल्मी सफर और उनके संघर्ष कि बात कि जाए तो रसायन विज्ञान में डिग्री प्राप्त करने के बाद नवाज ने अपने संघर्ष के दिनों में वडोदरा की एक केमिस्ट शॉप पर काम किया जिसके बाद अपनी अभिनय की इच्छाओं को पूरा करने के लिए नवाज ने दिल्ली कि तरफ रुख किया और वहां एक थियेटर का हिस्सा बन गए, लेकिन थिएटर में उन्हे पर्याप्त पैसे नहीं मिल रहे थे जिसके कारणं अपना जीवन व्यतीत करने के लिए उन्होने जौकीदार के रूप में भी काम किया। नवाज कि किस्मत ने उनका साथ दिया और उनका चुनाव नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में हो गया जिसके बाद साल 2004 में अपने अभिनय के सफर को आगे बढ़ाने के लिए वह मुंबई आ गए, मुश्किलें कुछ यूं थीं कि  दिल्ली में उनके साथ नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा मे पढ़े एक सीनियर ने नवाजुद्दीन को अपने अपार्टमेंट में इस शर्त पर रहने की अनुमति दी कि वह उसके लिए खाना रोज का खाना बनाएंगे। उनके फिल्मी सफर कि शुरूआत तब हुई जब उन्हे साल 1999 में आई आमिर खान कि फिल्म सरफरोज में एक छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिला। फिल्मजगत में शुरुआती सफ़र के दौरान नवाज़ ने फिल्म स्टूडियो में भी काम किया जिसके कारणं फिल्मों में उन्हें घिसी-पिटी भूमिकाएं प्राप्त हुईं। नवाज साल 2003 में आई कॉमेडी फिल्म- मुन्ना भाई एम. बी. बी. एस में एक पॉकेटमार कि भूमिका में देखे गए तो वहीं उन्होने टेलीविजन में भी काम करने कि कोशिश की लोकिन सफल नहीं हो पाए। साल 2002 से लेकर 2005 तक उनके पास कोई काम नहीं था लेकिन 2007 में नवाज को अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में एक अहम भूमिका निभाने का मौका मिला जिसके बाद उन्हे कई अच्छे किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला। नवाज 2009 में आई फिल्म देव डी के इमोशनल अत्याचार गाने में एक कैमियो की भूमिका में दिखाई दिए। साल 2010 में आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म पिपली लाइव ने उन्हें एक अभिनेता के रूप में पहचान दिलाई जिसमें वह एक पत्रकार के रूप में नजर आए थे। फिल्म कहानी में भी उनके अभिनय को सराहा गया लेकिन नवाज के अनुसार आशिम अहलूवालिया की फिल्म मिस लवली में निभाए गए सोनू दुग्गल की भूमिका उनका अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, तो वहीं अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनके द्वारा निभाए गए फैजल खान की भूमिका ने दर्शकों के दिल में उनकि एक अलग पहचान बना दी और असर यह है कि  फिल्म के डायलॉग हर किसी कि जुबान पर हैं। नवाज ने कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं जैसे तलाश, किक, बजरंगी भाईजान, मांझी द माउंटेन मैन आदि। जिसके बाद साल 2015 में, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में उन्हें फिल्म हरामखोर में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।

Nawazuddin Siddiqui Wife Daughter Affairs & Personal Life Information

नवाज कि नीजी जिंदगी कि बात कि जाए तो वह एक शर्मीले व्यक्ति हैं, उन्हें चुप रहना और स्टारडम से दूर रहना पसंद है। नवाज कि पत्नी का नाम अंजली सिद्दीकी है और उनकि एक बेटी भी है जिसका नाम शोरा है। हर अभिनेता कि तरहं नवाज का नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया जिनमें अभिनेत्री निहारिका सिंह और सुनीता राजवर का नाम शामिल है।

Nawazuddin Siddiqui Favorite Things in Hindi I नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पसंद-नापसंद

नवाज कि पसंद नापसंद पर नजर डालें तो उन्हें पतंग उड़ाना फिल्में देखना और खेती करना काफी पसंद है तो वहीं वह आशीष विद्यार्थी और श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं। उम्मीद है कि भविष्य में हमें नवाज कि और भी बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।