नंदामुरी बालाकृष्णं सम्पूर्ण जीवनी I Nandamuri Balakrishna Biography in Hindi

Spread the love

Nandamuri Balakrishna Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

नंदामुरी बालाकृष्णं साउथ के सूपरस्टार हैं और लोग उनकि अदाकारी के दिवाने हैं और सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी उनके चाहने वलों कि कोई कमी नही है, जिस फिल्म का भी वह हिस्सा बनते हैं उस फिल्म का हिट होना तय है, और यह सिर्फ इसलिए मुमकिन है क्युंकि दर्शक उनसे और उनकि फिल्मों से बहुत प्यार करते हैं। 57 वर्ष के नंदामुरी का जन्म 10 जून 1960 को चेन्नई में हुआ था और उनका निवास स्थान हैदराबाद है। नंदामुरी के पिता का नाम स्वर्गीय नंदामुरी तारक रामाराव है जो कि एक महान अभिनेता थे, और उनकि माता का नाम स्वर्गीय बसवातारकम नंदामुरी था साथ ही उनकि 4 बहने भी हैं। बालाकृष्णं के स्कूल कि पढ़ाई कहां से हुई यह किसी को भी ज्ञात नही है लोकिन उन्होने अपने कॉलेज कि पढ़ाई हैदराबाद के निजाम कॉलेज से पूरा किया है। वह इतने बेहतरीन कलाकार हैं कि उनकि अदाकारी के सभी कायल हैं।

DOB     10rd June, 1960

Height   5’8 feet Inch

Weight   74 Kg

Age        58 years (2018)

Nandamuri Balakrishna Filmy Career in Hindi I नंदामुरी बालाकृष्णं फिल्मी करियर

नंदामुरी बालाकृष्णं के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो उन्होने बतोर बाल कलाकार 1972 में आई फिल्म पिस्तौलवाली से फिल्मों में कदम रखा था जिसमें उनकि अदाकारी दर्शकों को भा गई थी, तो वहीं 1987 में निर्देशक के मुराली मोहन राव द्वारा निर्देशित फिल्म त्रिमुर्तुलू में उन्होने कैमियो रोल किया था। नंदामुरी बालाकृष्णं को बचपन से ही अदाकारी का बेहद शौख था और पिता के अभिनेता होने का उनपर यह असर पड़ा कि उन्होने कम उम्र  में ही यह फैसला कर लिया था कि वह एक अभिनेता बनना चाहते हैं। वह कई फिल्मों में अपने डबल और त्रिपल रोल के लिए जाने जाते हैं जिसमें फिल्म 13 और तेलूगू फिल्में शामिल हैं। फिल्मी परिवार से होने के बाद भी उन्हे अपने इस सफर में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन वह हर मुश्किल से लड़कर आगे बढ़ते गए। वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और वह अपनी सफलता का श्रेय अपने चाहनेवालों और दर्शकों को देते हैं। वह अपने लाजवाब एक्शन कि वजह से भी लोगों के बीच चर्चा का विषय हैं। भारत के तिरालिसवें फिल्म फैस्टिवलट में उन्हे गैस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर आमंत्रित किया गया था, तो वहीं उन्हे कई गई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Nandamuri Balakrishna Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi

नंदामुरी बालाकृष्णं के नीज़ी ज़िंदगी कि बात करें तो वह शादीशुदा हैं और साल 1982 में वह वसुंधरा देवी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और उनके दो बच्चे भी हैं बेटी नारा ब्रम्हानी और बेटा तेजा। फिल्मों के साथ साथ वह राजनीती का भी हिस्सा हैं, अपने पिता कि मौत के बाद उनके द्वारा बनाई गई पार्टी तेलुगू देसम पार्टी कि बागडोर उन्होने अपने हाथ में ले ली और साथ ही साल 2014 में वह हिंदुपूर कि तरफ से आंध्र प्रदेश लेजिसलेटिव असेंबली के एम.एल.ए चुने गए। वह बहुत ही सरल स्वभाव के इंसान हैं और समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

Nandamuri Balakrishna Favorite Things in Hindi I नंदामुरी बालाकृष्णं की पसंद-नापसंद

नंदामुरी बालाकृष्णं के पसंद नापसंद पर नज़र डाले तो खाने के मामले में वह घर का खाना पसंद करते हैं। उन्हे डांस का काफी शौख है, वह लोगों कि मदद करना पसंद करते हैं और लोगों कि भलाई के लिए काम करना अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं। बालाकृष्णं को अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद है और वह कोशिश करते हैं कि अपना सारा समय परिवार को दे पाएं, उन्हे कला का भी काफी शौख है और राजनीती में उनकि रूची उनके पिता कि वजह से बढ़ी। वह फिेल्मों में जितने मनमौज़ी दिखते हैं वहीं वह असल ज़िंदगी में उतने ही शांत व्यक्तिव्व के इंसान हैं। वह खुद को विवादों से दूर रखना पसंद करते हैं।

उनके इस फिल्मी सफर के दौरान कभी भी उनका नाम किसी भी अभिनेत्री के साथ नहीं जोड़ा गया, वह हमेशा इन सब अफवाहों से दूर रहे। आज उनकि अदाकारी का लोहा हर कोई मानता है और जल्द ही हमें उनकि और भी बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।