अवधेश मिश्रा की जीवनी और रोचक जानकारी I Awadhesh Mishra

Spread the love

Awadhesh Mishra Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

भोजपूरी सिनेमा के नामी विलेन अवधेश मिश्रा कि बराबरी किसी हिरो से कम नही है इनकि भी लोकप्रियता इंडस्ट्री में उतनी ही है जितनी किसी भोजपूरी सूपरस्टार की। अवधेश ने भोजपूरी इंडस्ट्री में विलेन को एक नई पहचान दिला दी जिसके कारण आज भी लोग अवधेश को ही विलेन के रूप में देखना पसंद करते हैं। 49 वर्ष के अवधेश का जन्म 5 अगस्त 1969 को सीतामढी में हुआ था लेकिन उनका निवास स्थान मुंबई है। अवधेश के परिवार के बारे में किसी को भी ज्ञात नही है लेकिन हां यह जानकारी है कि उनके दो भाई बहन भी हैं जिनमे से वह सबसे बड़े है। अवधेश बताते हैं कि वह अपने माता पिता के बहुत लाड़ले हैं। अवधेश के स्कूल कि पढ़ाई बिहार के स्कूल से पूरा हुआ है तो वही उन्होने अपना कॉलेज भी बिहार से ही किया है लेकिन किसी को भी उनके स्कूल और कॉलेज का नाम ज्ञात नही है क्योंकि वह अपने निजी ज़िदगी कि बात बहुत कम करते हैं।

raksha-bandhan-gift-ideas

DOB     05th August, 1969

Height   5’5 feet Inch

Weight   60 Kg

Age        51 years (2020)

Awadhesh Mishra Filmy Career in Hindi I अवधेश मिश्रा फिल्मी करियर

अवधेश के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो उन्होने भोजपूरी फिल्मो में अपना सफर साल 2005 में आई फिल्म दूल्हा अइसन चाहीं से शुरू किया था जिसमें उन्होने पहली बार विलेन का किरदार निभाया था। अपनी पहली फिल्म से ही अवधेश लोगो के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए जिसके बाद उन्हे एक के बाद एक फिल्मे ऑफर हुई वो भी विलेन के किरदार के लिए। भोजपूरी इंडस्ट्री में पहले विलेन को बहुत नीचे का दर्जा दिया जाता था और उनको पैसे भी कम मिलते थे। लेकिन अवधेश ने बिल्कुल इस से हट कर अपनी पहचान बनाई, अवधेश ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर फिल्मों के विलेन को हिरो के बराबर लाकर खड़ा कर दिया और सबके लिए प्रेरणा बन गए। आज भी जब इंडस्ट्री में कोई नया विलेन आता है तो वह अवधेश मिश्रा कि तरहं बनना चाहता है। एक समय पर हालात यह थे कि निर्माता अपनी हर फिल्म में अवधेश को विलेन के रूप में देखना चाहते थे और आज भी दर्शकों के ज़ुबान पर विलेन के रूप में अवधेश का ही नाम है। अवधेश ने भोजपूरी के साथ साथ बॉलीवुड और साउथ की भी कुछ फिल्मो में अभिनय किया है जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया है।

अन्य रोचक खबरे :-
National Youth Day || स्वामी विवेकानंद के सुविचार I
Tamilrockers फिल्मो की पाइरेसी करने वाली वेबसाइट की फिल्मे I
Bhojpuri Film 2019 की फिल्मो की सम्पूर्ण जानकारी I

Awadhesh Mishra Personal Life Information in Hindi I अवधेश मिश्रा की नीजी ज़िंदगी

अवधेश मिश्रा के निजी ज़िंदगी कि बात करें तो वह एक सफल वलेन के रूप में इसलिए उभर कर आ पाए क्योंकि उन्होने कदम कदम पर मुश्किलों का सामना किया और उनसे लड़ कर हार मानने कि बजाए वह गिर कर फिर खड़े हुए और आगे बढ़ते गए। अवधेश का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है और कई जगह से रिजेक्ट होने के बाद आखिरकार उन्हे 2005 में उनका पहला ब्रेक मिला और वह उभरते सितारे बन कर सामने आए। अवधेश एक सहज और सुलझे हुए इंसान है जो विवादो से दूर रहना पसंद करते है। भोजपूरी इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त हैं, अवधेश विवाहित हैं और अपने परिवार और बच्चों के साथ बेहद खुश हैं।

*Download Free Quotes in Hindi*
Love Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

Awadhesh Mishra Favorite Things in Hindi I अवधेश मिश्रा की पसंद-नापसंद

अवधेश के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे घर का खाना पसंद है और साथ ही वह बिहारी खाने के भी शौकीन हैं। अवधेश कुनाल सिंह और पाखी हेगड़े के बहुत बड़े फैन हैं और वह क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को भी बेहद पसंद करते हैं। उन्हे किताबें पढ़ना और लोगों के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी है। वह दूसरो के साथ घुल मिल कर रहना पसंद करते हैं।

Awadhesh Mishra Affairs, Girlfriend Gossip Information

इस पूरे सफर के दौरान अवधेश का नाम कभी भी किसी के साथ नही जोड़ा गया और वह रागिनी मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। अवधेश ने भोजपूरी फिल्मों को अपने बहुत साल दिए है और एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं और आज वह इतने लोकप्रिय है कि बॉलीवुड में भी लोग उन्हे पसंद करते हैं। जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्मे देखने को मिलेंगी।