जान्हवी कपूर जीवनी । Sridevi’s daughter Janhvi Kapoor Biography in Hindi

Spread the love

जहान्वी कपूर फेमस बॉलीवुड हेरोइन श्रीदेवी की बड़ी बेटी है। इनके पिता बोनी कपूर फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर एंड प्रोडूसर है। जहान्वी का जन्म 06 मार्च वर्ष 1997 को हुआ है। इनका जन्म स्थान मुंबई है। श्रीदेवी और बोनी कपूर की एक और बेटी है ख़ुशी कपूर वो जहान्वी से छोटी है।

Janhvi Kapoor Biography in Hindi

Janhvi Kapoor Age

Janhvi Kapoor Age 25 years (2022)

Janhvi Kapoor Date of Birth

Janhvi Kapoor Birth Date 06th March, 1997

Janhvi Kapoor Height

Height    5’4 feet Inch

Janhvi Kapoor Weight

Weight   50 Kg

 

जहान्वी की शिक्षा Janhvi Kapoor Education

जहान्वी ने अपनी शिक्षा मुंबई में शुरू की उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई , इंडिया से पूरी की है । स्कूल की शिक्षा के पश्चात आगे की स्टडी के लिए जहान्वी को Los Angeles, USA जाना पड़ा । Los Angeles में जहान्वी ने Lee Strasberg Theatre & Film Institute से आगे की पढ़ाई की और अपनी एक्टिंग स्किल और अच्छा किया ।

जहान्वी का परिवार Janhvi Kapoor Family Information

एक बड़ी बॉलीवुड फॅमिली से सम्बन्ध रखना आपके ऊपर अपने आप को लोगो के बीच अपने आप को सिद्ध करना और इसका जोखिम जहान्वी से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता होगा। कपूर फॅमिली से सम्बन्ध रखने वाली जहान्वी अपनी एक्टिंग और अपने कौशल को और अच्छा करने के लिए मेहनत कर रही है । उन्होंने ये सब अपनी फॅमिली से ही सीखा है । चाहे वो उनके अंकल अनिल कपूर हो या उनकी कजिन सिस्टर सोनम कपूर हो या भाई अर्जुन कपूर हो।

जहान्वी की प्रथम फिल्म  Jhanvi Kapoor Debut Movie

जहान्वी बॉलीवुड की मोहताज़ नहीं है उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में आने से पहले से ही है। सोशल मीडिया पर उनका अकाउंट है और बहुत बड़ी मात्रा में उनके प्रशंसक उनको ट्विटर और  इंस्टाग्राम पर उनको फॉलो करते है। जहान्वी को हम सभी ने बॉलीवुड की बड़ी स्क्रीन पे धड़क’ मूवी में देखा था, यह फिल्म 2016 में आई नागराज मंजुले की मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में इनके सह कलाकार की भूमिका ईशान खट्टर ने निभाई थी। जहान्वी की अदाकारी ने दर्शको का दिल मोह लिया था।

जहान्वी फिल्मी करियर Jhanvi Kapoor Filmy Career

2018 में आयी धड़क मूवी के में उनके अभिनय को लोगो ने बहुत सराहा। इसके बाद 2020 में जहान्वी को गुंजन सक्सेना फिल्म फिल्म में अभिनय करते देखा गया। आने वाले समय में हम जान्हवी को रूही अफज़ा, घोस्ट स्टोरीज़ और दोस्ताना 2 फिल्म में अभिनय करते देखेंगे।

हमें आशा है आपको Janhvi Kapoor Wiki पसंद आयी होगी। यदि आप उपयुक्त लेख में किसी प्रकार का संशोधन करवाना चाहते है तो आप हमें जरूर मेल या कमेंट कर के बताये।