सारा अली खान जीवन परिचय हिंदी में । Saif’s Daughter Sara Ali Khan Biography in Hindi

Spread the love

सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त माह में वर्ष 1995 में मुंबई सपनो की नगरी में हुआ था। खान का बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से पुराना सम्बन्ध है। सारा के पिता सैफ अली खान है और उनकी माता जी का नाम अमरता सिंह है। जी हाँ आप लोगो ने सही पहचाना सारा अली खान के माता पिता दोनों ही बॉलीवुड आर्टिस्ट रह चुके है अपितु उनके पिता सैफ तो अभी भी बॉलीवुड में छाये हुए है। सारा की माता भी अपने समय की बहुत अच्छी एक्ट्रेस रह चुकी है चमेली की शादी मूवी हो या बेताब मूव हो जिसमे उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया था। सारा अली खान करीना कपूर खान की स्टेप डॉटर (सौतेली बेटी) है।

Sara Ali Khan Biography in Hindi

Sara Ali Khan Biography in Hindi

Sara Ali Age 27 years (2022)

Sara Ali Khan Date of Birth

Sara Ali Birth Date 12th August, 1995

Sara Ali Khan Height

Sara Ali Height 5’4 feet Inch

Sara Ali Khan Weight

Sara Ali Weight 52 Kg

Sara Ali Khan Family

सारा अली ख़ान एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री है। सारा के पिता का नाम सैफ अली खान है और माता जी का नाम अमृता सिंह है। दोनों बॉलीवुड जगत के चर्चित कलाकार है। सारा अली खान का एक भाई भी है, जिसका नाम इब्राहिम अली खान है। सारा मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की पोती है, और शिविंदर सिंह विर्क और रुखसाना सुल्ताना उनके नाना नानी हैं।

Sara Ali Khan Education

सारा अली ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से पूरी की है। 

Sara Ali Khan Modeling Career

सारा अली ने अपनी माँ के साथ हेलो मैगज़ीन के फोटोशूट किये है जो की मागज़ीने के कवर पेज के लिए लिया गया था। सारा क्युकी देखने में बहुत ही सुन्दर है इसलिए उन्हें बहुत पहले से ही मॉडलिंग के बहुत से ऑफर आ रहे थे लेकिन शुरूआती दौर में अपनी स्टडी के चलते उन्हों इसमे कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Sara Ali Khan Filmy Career

सारा की बॉलीवुड फिल्मो की शुरुआत केदारनाथ फिल्म से हुई थी। इस फिल्म में वो एक हिन्दू ब्राह्मण लड़की बनी थी और उन्हें एक मुस्लिम कुली लड़के से प्यार हो जाता है, कुली का किरदार सुशांत कपूर ने निभाया था। फिल्म अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे है और प्रोडूस बालाजी मोशन पिक्चर कर रहे है। ये फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 2018 में आयी थी। यह फिल्म विवादों में तब आयी जब केदारनाथ के पुजारियों ने फिल्म का बहिष्कार करने की मांग हिन्दू समाज से की उनका मानना था की इस तरह की फिल्मो के कारण दो समुदायों के बीच आने वाले समय में विवाद देखने को आ सकता है। फिल्मो से नवयुवक काफी हद तक जुड़े होते है यही कारण है की आज कल लव जिहाद इतना बढ़ता जा रहा है। केदारनाथ के पुजारियों का कहना था की यह फिल्म भी लव जिहाद को बढ़ावा देने का कार्य करेगी क्युकी इसकी पटकथा इसी तरह से तैयार की गयी है। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने इस फिल्म पर बहिष्कार करने की मांग भी की थी, परिणाम स्वरुप फिल्म को उत्तराखंड राज्य में प्रतिबंधित भी किया गया था। फिल्म में सारा सारा के अभिनय को पसंद किया गया और वो एक स्वतंत्र विचारों वाली हिन्दू लड़की के रूप में दिखाई दी। केदारनाथ फिल्म के लिया सारा को IIFA और फिल्मफेयर अवार्ड की तरफ से बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरुस्कार भी मिला।

केदारनाथ की रिलीज़ के बाद सारा को फिल्मो के अच्छे ऑफर आने लगे। रोहित शेट्टी तेलुगु भाषा की फिल्म टेम्पर (2015) का हिंदी बॉलीवुड रीमेक बनाने की तयारी में थे और उन्होंने सारा अली खान को फिल्म सिम्बा में अभिनय का प्रस्ताव दिया। फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह ने अभिनय किया था। फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगो ने कुछ खास पसंद नहीं किया। लेकिन बॉलीवुड हिंदी सिनेमा के दर्शक बहुत ज्यादा होने की वजह से फिल्म ने दुनिया भर में 4 बिलियन (यूएस $ 56 मिलियन) की कमाई की। इसी के साथ सिम्बा 2018 वर्ष की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई।

वर्ष 2020 में सारा अली इम्तियाज़ अली की रोमांटिक फिल्म लव आज कल में दिखाई दी इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन अभिनय करते दिखाई दिए। फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया गया और बहुत से फिल्म समीक्षको ने सारा के अभिनय को अपरिपक्व कहते हुए कहा की उनको अभी और अभिनय को निखारने की आवश्यकता है।

सारा अली खान 2020 में ही कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 में दिखाई दी यह फिल्म डेविड धवन जी ने बनायीं है और फिल्म में वरुण धवन मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। यह फिल्म डेविड धवन की 1995 में बनी कुली नंबर 1 पर आधारित थी जिसमे गोविंदा ने मुख्य किरदार निभाया था और लोगो ने उन्हें बहुत प्यार दिया था। फिल्म को लोगो ने पसंद किया और साथ ही सारा के अभिनय को भी सराहा था।

सारा इसी के साथ आनंद एल राय की फिल्म बॉलीवुड रोमेंटिक ड्रामा फिल्म अतरंगी रे में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और साउथ फिल्मो के सुपर हीरो धनुष दिखाई देंगे।

Also Read :-
10 Lines About Raksha Bandhan in Hindi
Christmas Essay in Hindi

Sara Ali Kha Favorite Things in Hindi

– सारा अली खान की फेवरिट एक्ट्रेस कटरीना कैफ है I
– सारा अली खान की पसंदीदा जगह गोवा और विदेश में लंदन है I

Sara Ali Kha Net Worth

सारा अली खान की लगभग सालाना आमदनी 6 करोड़ से ज्यादा है। उनकी कमाई का जरिया मॉडलिंग शूट, ब्रांड के एड्स और फिल्मो में अभिनय है।

हमें आशा है आपको Sara Ali Khan Wiki पसंद आयी होगी। यदि आप उपयुक्त लेख में किसी प्रकार का संशोधन करवाना चाहते है तो आप हमें जरूर मेल या कमेंट कर के बताये।