Waste Decomposer National Centre of Organic Farming (NCOF) 

Spread the love

Waste Decomposer‘ (वेस्ट डिकम्पोज़र) National Centre of Organic Farming (NCOF) Ghaziabad (गाजियाबाद), उत्तर प्रदेश द्वारा बनाया गया है । वेस्ट डिकम्पोज़र किसानो के लिए वरदान से कम नहीं है, और यह अपने आप में बहुत सी महत्वपूर्ण खूबिया लिए हुए है । वेस्ट डिकम्पोज़र की बोतल जो की मात्रा 20 रूपये में आप प्राप्त कर सकते है और जिसका वजन 30 ग्राम है । इस एक बोतल को खरीदने के बाद आपको दुबारा बोतल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इसी की मदद से पूरी लाइफ टाइम इसको बार बार बना सकते है । Waste Decomposer बोतल की शेल्फ लाइफ केवल तीन साल है, लेकिन इससे बनने वाले घोल की कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं है ।

Table of Contents

वेस्ट डिकम्पोज़र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में। Waste Decomposer Information in Hindi

Waste Decomposer की मदद से आप फसल अवशेष को खाद बना सकते है। लोग पूछते है की वेस्ट डिकम्पोज़र क्या है ? इसकी मदद से आप अपने खेतो की मिटटी की ph वैल्यू को सही कर सकते है I खेतो में इसकी मदद से बहुत सारे केचुओं को पैदा किया जा सकता है। इसकी सहायता से आपके पौधे बीमारियों से बच सकते है। पौधो की वृद्धि के लिए भी इसका छिड़काव बहुत उपयोगी है। वेस्ट डिकम्पोज़र की मदद से आप बड़ी आसानी से खाद बना सकते है।

वेस्ट डिकम्पोज़र को कैसे बनाये ? How to prepare waste decomposer solution ?

  •  वेस्ट डिकम्पोज़र को बनाने के लिए आपको एक प्लास्टिक की बाल्टी या कोई भी ड्रम, 2 किलो गुड़ और 200 लीटर के पानी की आवश्यकता पड़ेगी ।
  • वेस्ट डिकम्पोज़र को बिना हाथ लगाए किसी लकड़ी या प्लास्टिक की सहायता से 200 लीटर पानी के ड्रम में मिलाये और 2 किलो गुड़ भी पानी में मिला दे ।
  • गुड़ पानी और वेस्ट डिकम्पोज़र को पानी में लकड़ी के डंडे की सहायता से अच्छे से मिलाये ।
  • ड्रम को किसी छाव में ढक कर रखे और दिन में दो बार घडी की सीधी दिशा में हिला दिया करे।
  • 7 दिनों के भीतर आप देखेंगे की वेस्ट डिकम्पोज़र का घोल गाढ़ा हो गया है। सर्दियों के मौसम में वेस्ट डिकम्पोज़र 10 दिन का भी समय ले सकता है क्युकी ठण्ड में इसके जीवाणु बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

How to prepare waste decomposer solution

वेस्ट डिकम्पोज़र के घोल से दुबारा वेस्ट डिकम्पोज़र घोल कैसे तैयार करे ? I How to prepare waste decomposer solution again with waste decomposer solution?

  • वेस्ट डिकम्पोज़र को घोल से बनाने के लिए हमें एक प्लास्टिक की बाल्टी या कोई भी ड्रम, 2 किलो गुड़ और 200 लीटर के पानी और 1 या 1 /2 लीटर पुराने वेस्ट डिकम्पोज़र के घोल की आवश्यकता पड़ेगी।
  • वेस्ट डिकम्पोज़र के घोल, 200 लीटर पानी के ड्रम में मिलाये और 2 किलो गुड़ भी पानी में मिला दे।
  • गुड़ पानी और वेस्ट डिकम्पोज़र के घोल को पानी में लकड़ी के डंडे की सहायता से अच्छे से मिलाये।
  • ड्रम को किसी छाव में ढक कर रखे और दिन में दो बार घडी की सीधी दिशा में हिला दिया करे।
  • 7 दिनों के भीतर आप देखेंगे की वेस्ट डिकम्पोज़र का घोल गाढ़ा हो गया है। सर्दियों के मौसम में वेस्ट डिकम्पोज़र 10 दिन का भी समय ले सकता है क्युकी ठण्ड में इसके जीवाणु बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। यह घोल भी पहले वाले घोल की तरह ही काम करेगा आप हर बाद इसी विधि का इस्तेमाल कर के बार बार वेस्ट डिकम्पोज़र का घोल तैयार कर सकते है।

waste decomposer solution

वेस्ट डिकम्पोज़र की मदद से खाद कैसे बनाए ? How to make compost with the help of waste decomposer?

वेस्ट डिकम्पोज़र की मदद से खाद बनाने की प्रक्रिया बहुत तेज़ हो जाती है I इसकी मदद से आप 30 से 40 दिनों में बहुत ही अच्छी खाद बना सकते है I आप पहले खाद बनाने का मटेरियल (गोबर, सूखे पत्ते, सब्जी या फलो के छिलके आदि ) का एक परत जो लगभग 2 से 3 इंच की हो बना ले और उसके ऊपर वेस्ट डिकम्पोज़र का छिड़काव कर दे I यदि खाद ज्यादा बनानी है तो आप 5 से 10 इंच की भी परत बना कर उसे पूरा वेस्ट डिकम्पोज़र के घोल से भिगो दे I कचरे को हमेशा थोड़ा गिला रखे जब भी वो सूखने लगे वेस्ट डिकम्पोज़र का हल्का छिड़काव कर दिया करे I खाद बनने की प्रक्रिया 10 दिनों में शुरू हो जाएगी और 30 से 40 दिनों में आपको काले रंग की सुन्दर खाद प्राप्त हो जाएगी I 

वेस्ट डिकम्पोज़र का प्रयोग सिचाई द्वारा कैसे करे ? How to use West decomposer by irrigation?

अपने खेत की मिटटी को उपजाऊ और उसकी ph वैल्यू को बेहतर बनाने में भी वेस्ट डिकम्पोज़र बहुत उपयोगी है I यदि आपकी खेतो की मिटटी बहुत ज्यादा अम्लीय है या बहुत ज्यादा क्षारीय है तो मिटटी को आदर्श बनाने में वेस्ट डिकम्पोज़र आपकी बहुत मदद कर सकता है I आप अपने खेतो में एक एकड़ में 1000 लीटर वेस्ट डिकम्पोज़र पानी के साथ दे I 8 से 10 सिचाई के बाद आपके खेतो की मिटटी बिलकुल बदल जाएगी वो भुरभुरी हो जाएगी और बरसात के दिनों में आपके खेतो में आपको ढेर सारे केचुए भी देखने को मिलेंगे I    

वेस्ट डिकम्पोज़र का छिड़काव पोधो और फसलों पर ? Benefits of spraying waste decomposer on plants and crops?

वेस्ट डिकम्पोज़र के घोल का छिड़काव आपके फसलों और पेड़ों के लिए बहुत ही लाभदायक है I राष्ट्रीय जैविक अनुसन्धान संस्थान ने इसका प्रयोग कर के देखा और पाया की जिन पेड़ों और फसलों पे इसका छिड़काव किया गया उनपे फल और सब्जिया अधिक लगी और वो रोग से भी बचे रहे I इसके छिड़काव के लिए आप 50 % पानी और 50 वेस्ट डिकम्पोज़र का घोल बनाये और अपने पौधो और फसलों पे इसका छिड़काव करे I

वेस्ट डिकम्पोज़र की मदद से फसल अवशेष को खाद कैसे बनाये ? How to fertilize crop residue with the help of waste decomposer?

waste decomposer uses

आजकल बहुत से क्षेत्रों में फसल अवशेष किसानो के लिए समस्या बने हुए है I किसान इसे अक्सर जला दिया करते है क्युकी इसका उपयोग उनके लिए शून्य के बराबर है I इन फसल अवशेषों को पराली भी कहा जाता है I उत्तर प्रदेश और बिहार में इन फसल अवशेषों को गाय, भैस या पालतू जानवरो के चारे के रूप में प्रयोग कर लिया जाता है यह फसल अवशेषों का उचित उपयोग है I परन्तु पंजाब और हरियाणा में इसे जला दिया जाता है जिससे वायु प्रदूषण फैलता है और किसान को इससे कोई लाभ भी नहीं मिलता है I वेस्ट डिकम्पोज़र की मदद से इन फसल अवशेषों को खेत में ही खाद के रूप में प्रवर्तित किया जा सकता है और वो भी केवल 

30 या 40 दिनों के भीतर इससे खेत की मिटटी की उर्वरक शक्ति भी बढ़ेगी और वायु प्रदुषण भी नहीं होगा I पराली से खाद बनाने के लिए आप फसल अवषेधो के टुकड़े कर के खेत में ही बिखेर दे या उनकी 5 से 10 इंच की मोती परत बना के खेतो में ही फैला दे, उसके बाद इसके ऊपर वेस्ट डिकम्पोज़र का छिड़काव करे, फसल अवशेष अच्छी तरह भीग जाये I इसके बाद हर 7 दिन पे ये विधि दोहराये और साथ ही ये भी ध्यान रखे की फसल अवशेष में नमी बनी रहे I 30 , 40 दिनों में ये फसल अवशेष खाद का रूप लेने लगेंगे अब आप चाहे तो इसे मिटटी के साथ ही उलट पुलट कर के खेत में मिला सकते है I     

वेस्ट डिकम्पोज़र से बीज शोधन कैसे करे ? How to treat seed by waste decomposer?

वेस्ट डिकम्पोज़र के बारे में नाम एक और काम अनेक कहना गलत न होगा I वेस्ट डिकम्पोज़र की मदद से किसान जगत अपने बीजो को सुरक्षित भी रख सकता है और बीज शोधन जैसा कार्य भी कर सकता है I बीज शोधन के लिए पहले अपने हाथो को सुरक्षित कर ले जैसे को रब्बर या प्लास्टीक के दस्ताने पहन ले I आप 30 ग्राम वेस्ट डिकम्पोज़र (पूरी शीशी) को 30 ग्राम गुड़ के साथ अच्छे से मिला लो और आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा पानी भी डाल सकते है I अब इसकी मदद से आप 20 किलो तक बीजो का उपचार कर सकते है I बीजो को गुड़ और वेस्ट डिकम्पोज़र में अच्छी तरह मिला ले उसके बाद 30 मिनट तक किसी छाया वाली जगह में रखे I 30 मिनट के बाद आप इन बीजो को खेतो में रोप सकते है I इस तरह आपके बीज शुरूआती बीज से होने वाले रोगो से बचेंगे और फसल अच्छी तैयार होगी I

Waste decomposer Adderess all over india centres

वेस्ट डिकम्पोज़र को बनाए वाले नेशनल सेंटर ऑफ़ आर्गेनिक फार्मिंग का पता । Address of National Centre of Organic Farming

Waste decomposer को आप online purchase भी कर सकते है I ऑनलाइन की बात करे तो ये ऐमज़ॉन पे भी उपलब्ध है I यदि आप इसको भारत के क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र से खरीदना चाहते है, तो भारत के विभिन्न केन्द्रो से इसे 20 रूपये दे कर प्राप्त कर सकते है  :-

गाज़ियाबाद 

राष्ट्रीय जैविक खेती केंद्र

सेक्टर 19 , हापुड़ रोड, कमला नेहरू नगर,

गाज़ियाबाद – 201002 (उत्तर प्रदेश)

Phone No – 0120-2764906, 2764212; Fax:0120-2764901

वेबसाइट : http://ncof।dacnet।nic।in ईमेल : nbdc@nic।in

कर्नाटक

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

कन्नामंगला क्रास, वाइट फील्ड – होसकोटे रोड, कडुगोड़ी पोस्ट, 

बेंगलुरु – 560 067 (कर्नाटक) Phone No – 080-28450503 

ईमेल : biofkk06@nic।in, rcofbgl@gmail।com

भुवनेश्वर 

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

जीए-144 , निलाद्री विहार, केवी- 4 के पास, पीओ : शैलश्री विहार,

भुवनेश्वर-751007 (उड़ीसा)

Phone No – 0674-2721281  ईमेल : biofor04@nic।in

मणिपुर

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

लांगोल रोड, लैम्फालपेट, इंफाल – 795004 (मनिपुर) 

Phone No – 0385-2413239 b ईमेल : biofmm01@nic।in  

हरियाणा

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

किसान भवन, सेक्टर-14 , पंचकूला – 134109 (हरियाणा)

Phone No – 0172-2971718 ईमेल : biofhr05@nic।in

मध्य प्रदेश

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

67 / 1 केशव स्मृति, लक्ष्मीपुर, शताब्दीपुरम, मुस्कान प्लाजा के पीछे,

जबलपुर-482002 (मध्यप्रदेश)

Phone No – 0761-2904320 ईमेल : biofmp06@mp।nic।in 

महाराष्ट्र 

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

अमरावती रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग 6 , ग्राम – गोंडखेरी, पोस्ट- वाडी, 

कलमेश्वर, नागपुर – 440023 (महाराष्ट्र)

Phone No – 07118-297054 ईमेल : rcofnagpur@gmail।com, biofmh10@nic।in

बिहार

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

केंद्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र परिसर, सहायनगर, जगदेव पथ,

पटना – 801506 (बिहार)

Phone No – 0612-2452022, ईमेल: rcofpatna@gmail।com

गुजरात 

क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र 

एपीआईसी, पोडियम लेवल कृषि भवन, सेक्टर 10 ए,

गांधीनगर – 382010 (गुजरात)

Phone No – 079-23257465  ईमेल: rcofgandhinagar@gmail।com