How to Grow Eggplant / Brinjal / Baingan in Hindi

Spread the love

How to Grow Eggplant / Brinjal / Baingan From Seeds at Home in Hindi I बैंगन का पौधा घर में कैसे लगाए !

बैंगन का भरता शायद ही कोई हो जिसे न पसंद हो I बैंगन ही एक ऐसी सब्जी है जिसके सर पे ताज होता है I बैंगन को आप अपने घर की छत पे, या कंटेनर में बहुत ही आसानी से ऊगा सकते है I आज हम लोग बैंगन को किसी भी कंटेनर या गमले में कैसे उगाये ये जानेंगे I बैंगन एक ऐसी सब्जी है जो आसानी से लग जाती है और फिर थोड़ी सी देखभाल के साथ बहुत सारे बैंगन भी आपको देती है I बैंगन के पौधे को लगाते समय निम्नलिखित बातों का धयान रखे :-
1 हमेशा अच्छे बीजो का चुनाव करे I क्युकी बीज का चुनाव करके आप अपने पसंद के बैंगन प्राप्त कर सकते है I

How to Grow Brinjal at Home in Hindi

2. बैंगन को लगाने के लिए सबसे पहले उसकी पौध तैयार करना अच्छा रहता है, इसके लिए किसी भी बेकार पड़े डब्बे या गमले का इस्तेमाल करके उसमे मिटटी डाल कर बीज के लिए छोटा गड्ढा बना ले I

How to Grow Brinjal From Seeds at Home

3. इस छोटे से गड्ढे में बैंगन के बीज डाल दे और उसे मिटटी से ढक दे I बैंगन के बीज छोटे होते है इसलिए बैंगन के बीजो को ज्यादा नीचे मिटटी में न डालें 1/2 इंच से 1 इंच की गहराई बहुत है I

How to Grow Brinjal Plant From Seeds at Home in Hindi

4. 10 से 15 दिनों के भीतर आपको छोटे छोटे पौधे दिखाई देने लगेंगे और 1 महीने में पौधे पूरी तरह बड़े गमले में शिफ्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे, आप इन्हे किसी बड़े गमले में शिफ्ट कर दे I

Grow Eggplant, Brinjal, Baingan From Seeds at Home

5. पौधे को दूसरे गमले में लगाने से उसकी ग्रोथ बहुत तेजी से होने लगेगी और साथ ही साथ उसकी लम्बाई भी बढ़ेगी I

Grow Brinjal From Seeds in pot at Home (Hindi)

6. 5 से 6 महीने में पौधो में प्यारे प्यारे फूल दिखाई देने लगेंगे I

Grow Eggplant, Brinjal, Baingan at Home in Hindi

7. जब आपके ये फूल बैंगन के रूप में परिवर्तित होंगे तो आपका सारा प्रयास सफल हो जायेगा I

Grow Brinjal Plant in Tarrace Garden

किसी भी प्रकार का सुझाव, सुधार या कोई प्रश्न हो तो अवश्य पूछे या मेल करे या कमेंट करे I धन्यवाद