राजकुमार राव सम्पूर्ण जीवनी I Rajkummar Rao Wiki Biography in Hindi

Spread the love

Rajkummar Rao Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

राजकुमार राव बॉलीवुड के जाने माने और बेहतरीन अभिनेता हैं जिनकि अदाकारी का लोहा सबने माना है। उन्होने अपनी हर फिल्म में साबित किया है कि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं। राजकुमार फिल्मों में किरदारों को सिर्फ निभाते नही हैं बल्कि उन्हे जीते है, शायद यही कारणं है कि उनके द्वारा निभाए गए हर एक किरदार को लोग याद रखते हैं। 33 वर्ष के राजकुमार का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था, लेकिन उनका निवास स्थान मुंबई है। राजकुमार के माता पिता का नाम किसी को भी नहीं मालूम है लेकिन उनके माँ कि मृत्यू हो चुकि है, उनके एक भाई और बहन भी हैं जिनका नाम अमित और मौनिका है। उन्होने अपने स्कूल कि पढ़ाई गुरुग्राम के ब्लू बेल्स मॉडर्न स्कूल से किया है और अनका कॉलेज दिल्ली विश्वविधालय से पूरा हुआ है। राजकुमार कि मात्र भाषा हरियाणवी है।

DOB     31th August, 1984

Height   5’10 feet Inch

Weight   72 Kg

Age        35 years (2020)

Rajkummar Rao Filmy Career in Hindi I राजकुमार राव फिल्मी करियर

राजकुमार के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो उन्होने साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से फिल्मों में बतौर अभिनेता कदम रखा जिसके बाद उन्होने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा, हालांकि उनका सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है लेकिन बावजूद इन सभी मुश्किलों के उन्होने कभी हार नही माना और अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ते रहे, जिसका नतीजा यह है कि वह आज बॉलीवुड़ के क्लासिक कलाकारों में गिने जाते हैं। जब वह पांचवीं कक्षा में थे, तो उन्होंने मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षण लिया और टाइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक भी जीता, जिसके बाद अपनी दसवीं कक्षा में थियेटर नाटक करने के बाद उन्होंने अभिनेता बनने का फैसला लिया। 2013 में, उन्होंने फिल्म शाहिद के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता, जो वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है तो वहीं सितम्बर साल 2017 में उनकि फिल्म न्यूटन को भारत की तरफ से ऑस्कर फिल्म समारोहा मे शामिल होने के लिए अदाकारी प्रवेश दिया गया जो कि वहुत ही सम्मान कि बात है।

raksha-bandhan-quotes-hindi
Raksha Bandhan Quotes Hindi

Rajkummar Rao Personal Life Information in Hindi I राजकुमार राव की नीजी ज़िंदगी

राजकुमार के नीजी ज़िंदगी कि बात करें तो उनका असली नाम राजकुमार यादव है लेकिन अपनी मां के अंक शास्त्र सुझाव के आधार पर उन्होंने इसे बदल दिया। राजकुमार अविवाहित हैं, वह बहुत ही साधारणं तरीके से रहना पसंद करते हैं और न ही वह कभी किसा वाद- विवाद का हिस्सा रहे हैं, उन्होने अपने जीवन में आज जो भी मुकाम हासिल किया है वह अपनी मेहनत के दम पर ही किया है। एक वक्त था जब उनके साथ कोई भी बड़ी हिरोइन काम नहीं करना चाहती थी, और एक आज का समय है जब वह ऐशवर्या राय बच्चन के साथ फिल्म फन्ने खान में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, यह उनकि मेहनत ही है जो उन्हे इस मुकाम तक ले आई।

Also Read :-
10 Lines About Raksha Bandhan in Hindi
Essay on Raksha Bandhan

Rajkummar Rao Favorite Things in Hindi I राजकुमार राव की पसंद-नापसंद

राजकुमार के पसंद नापसंद कि बात करें खाने में उन्हे घर का खाना पसंद है और साथ ही वह गिम्मी केक खाने के भी शौकीन हैं। उन्हे किताबें पढ़ना और नए किरदार निभाना बेहद पसंद है, वह बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ती हैं। राजकुमार को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि किसी फिल्म में उनका किरदार का काम कितना लंबा है, बल्कि वह कोई भी किरदार यह देखकर चुनते हैं कि फिल्म में उनके किरदार का कितना महत्व है और वह उस से ज़हनी तौर पर कितना जुड़ाव महसूस करते हैं, इसलिए हर इंसान उनके द्वारा निभाए गए किरदार में अपने आप को देख पाता है। यह एक लाजवाब अभिनेता कि पहचान है।

Rajkummar Rao Affairs, Girlfriend Gossip Information

राजकुमार के इस फिल्मी सफर के दौरान उनका नाम केवल एक ही अभिनेत्री के साथ जोड़ा गया और वह अन्विता पॉल उर्फ पत्रलेखा है, और दोनो ने अपने रिश्ते को सबके सामने कबूल भी किया है, दोनो को अक्सर साथ में वक्त बिताते हुए देखा जाता है, दोनो ने फिल्म सिटीलाइट में भी साथ काम किया है। इस बात में कोई शक नही है कि राजकुमार एक बेहतरीन अभिनेता हैं और जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।