गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जीवनी I Rabindranath Tagore Wiki & Biography

Spread the love

गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जीवनी I Rabindranath Tagore Biography in Hindi

रबीन्द्रनाथ टैगोर को पूरी दुनिया एक महान कवि, साहित्यकार, लेखक और चित्रकार के रूप में जानती है I रबीन्द्रनाथजी बहुत बड़े समाज सेवी भी थे I बहुमुखी प्रतिभा के धनि रबीन्द्रनाथ जी का जन्म 07 मई 1861 में हुआ था I इनके पिता जी का नाम देवेन्द्रनाथ टैगोर था और वो एक ब्रह्म समाज के नेता था I रबीन्द्रनाथ टैगोर की माता जी का नाम शारदा देवी था और वो एक घरेलु महिला थी I

Rabindranath Tagore Birthday Date & Time 2020 07th May, Thursday

रबीन्द्रनाथ टैगोर की शिक्षा I Rabindranath Tagore Education

रबीन्द्रनाथ जी की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के सेंट जेवियर स्कूल में हुई थी I 1878 में बेरिस्टर की पढ़ाई के लिए लंदन भी गए परन्तु 1880 में बैरिस्टर की पढ़ाई बीच में ही छोड़ के वापस आ गए I रबीन्द्रनाथ टैगोर को शुरू से ही साहित्य और कवीता लेखन में बहुत ही रूचि थी अपने जीवन के आठवे वर्ष में जब वो बाल्य काल में थे तभी उन्होंने अपनी पहली कविता का लेखन किया I 16वी वर्ष की आयु में लघु कथा की रचना की थी I अपने जीवन काल में 2230 गीतों की रचना का श्रेय रबीन्द्रनाथ जी को जाता है I बंगाली साहित्य को यदि किसी ने उचाईयो के शिखर पे पहुंचने का काम किया वो रबीन्द्रनाथ जी ही थे I

रबीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाये और उपलब्धिया I Compositions and achievements of Rabindranath Tagore

रबीन्द्रनाथ जी का विवाह 1883 में मृणालिनी देवी जी से हुआ I रबीन्द्रनाथ जी एक बहुत बड़े समाज सेवी भी थे उन्होंने 1901 में शांतिनिकेतन की स्थापना की I रबीन्द्रनाथ जी ने गीतांजलि की रचना की जिसके लिए 1913 में उनको नोबेल पुरूस्कार भी प्रदान किया गया I भारत के राष्ट्रगान के रचयिता भी रबीन्द्रनाथ टैगोर जी ही है I रबीन्द्रनाथ जी को गुरुदेव के नाम से भी लोग पुकारते है I

रबीन्द्रनाथ टैगोर की मृत्यु I Rabindranath Tagore Death

रबीन्द्रनाथजी का स्वर्गवास 07 अगस्त 1941 को कोलकाता में हुआ I भारत के अमूल्य रत्नो में से एक रबिन्द्रनाथ जी अपनी रचनाओं के द्वारा हमारे बीच सदैव रहेंगे I