इमरान हाशमी सम्पूर्ण जीवनी I Emraan Hashmi Wiki Biography Age in Hindi

Spread the love

Emraan Hashmi Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

अभिनेता इमरान हाशमी बॉलीवुड के जाने माने कलाकार हैं जिन्होने अपनी अदाकारी के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और आज सीरीयल किसर के नाम से जाने जाते हैं, बॉलीवुड में उनकि अदाकारी के सभी दिवाने हैं। 39 वर्ष के इमरान का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था जो कि उनका निवासस्थान भी है। उनके पिता का नाम अनवर हाशमी है जो कि एक बिजनसमैन के साथ ही कलाकार भी हैं, उनकि माँ का नाम माहेरा हाशमी है और वह भी अदाकारा रह चुकिं हैं, उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम केलवीन है। इमरान ने अपने स्कूल कि पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से किया है और उनके कॉलेज कि पढ़ाई मुंबई के ही सिडेन्हम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड साइंस से पूरा हुआ है।

DOB     24nd March, 1979

Height   5’8 feet Inch

Weight   75 Kg

Age        41 years (2020)

Emraan Hashmi Filmy Career in Hindi I इमरान हाशमी फिल्मी करियर

इमरान के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो उनका सफर बेहद संघर्षपूर्णं रहा है, अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर उन्होने बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया है। इमरान ने साल 2003 में आई फिल्म फुटपाथ से फिल्मों में कदम रखा था। बचपन से ही इमरान को अदाकारी का शौख था और बचपन में भी उऩ्होने बहुत से टीवी ऐड में काम किया है, उन्होने साल 2002 में आई बिपाशा   बसू कि फिल्म राज़ में बतौर सहायक निर्देशक काम किया था जिसके बाद 2003 में उन्हे बतौर अभिनेता फिल्म मिल गई। फिल्मों में आने के बाद इमरान ने अपना नाम इमरान से बदलकर फरहान रख लिया था लेकिन फिल्म मर्डर के बाद एक बार फिर उऩ्होने अपना नाम इमरान रख लिया। फिल्म मर्डर उनके जीवन में सबसे बड़ा बदलाव लाया जिसे लोगों से काफी सराहना भी मिली, जिसके बाद वह सीरीयल किसर के नाम से पहचाने जाने लगे। साल 2006 में आई आवारापन उनकि पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें उनका कोई भी किसिंग सीन नहीं था। इमरान कि फिल्म हिट हो या ना हो लेकिन उनकि हर एक फिल्म के गाने फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही सूपरहिट हो जाते हैं।

raksha-bandhan-quotes-hindi
Raksha Bandhan Quotes Hindi

Emraan Hashmi Personal Life Information in Hindi I इमरान हाशमी की नीजी ज़िंदगी

इमरान के नीजी ज़िंदगी कि बात करें तो वह साल 2006 में अपनी प्रेमिका परवीन सहानी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और उनका एक बेटा भी है अयान हाशमी। इमरान के जीवन में सबसे कठीन दौर उस वक्त आया जब उन्हे पता चला कि उनके 4 साल के बेटे को कैंसर है, जिसके बाद उनकि एक किताब भी छपी थी जिसका नाम है दी किस औफ लाइफ, इस किताब में उनका उनके बेटे के इलाज़ के दौरान का पूरा सफर बयां किया गया है। इमरान ने बताया कि उन्हे बचपन से हीं फिल्में देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इमरान को पार्टी करना और लोगों से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं है।

Emraan Hashmi Favorite Things in Hindi I इमरान हाशमी की पसंद-नापसंद

इमरान के पसंद नापसंद किबात करें तो खाने में उन्हे सूशी बेहद पसंद है। संजय दत्त, दिलिप कुमार, श्री देवी और कटरीना कैफ के वह बहुत बड़े फैन हैं, तो साथ हीं वह गैजेट्स के भी शौकिन हैं और उन्हे कार और बाइक्स खरीदना काफी पसंद है। इमरान उन अभिनेताओं में आते हैं जिनका नाम विवादों में नहीं आता है। उन्हे अपने परिवार और खास कर के अपने बेटे के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है, वह कोशिश करते हैं कि वह अपने बेटे को अपना वक्त दे सकें और उसके बचपन का हिस्सा बन सकें।

Also Read :-
10 Lines About Raksha Bandhan in Hindi
Essay on Raksha Bandhan

Emraan Hashmi Affairs, Girlfriend Gossip Information

इमरान के इस फिल्मी सफर के दौरान कभी भी उनका नाम किसी भी अभिनेत्री के साथ नहीं जोड़ा गया, वह हमेशा इन सब विवादों से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं। उनकि कई फिल्में हैं जो कभी हमारे ज़हन से नहीं निकलती हैं। फिल्म शंघाई में निभाया गया उनका किरदार उनके द्वारा फिल्मों में निभाए गए उनके बाकि सभी किरदारों से अलग था। जल्द ही हमें इमरान कि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।