लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर 10 लाइन निबंध। 10 lines about lal bahadur shastri jayanti

Spread the love

लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे । लाल बहादुर शास्त्री जी का असली नाम लाल बहादुर श्रीवास्तव था। काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि मिलने के बाद उन्होंने आपने नाम के आगे से श्रीवास्तव हटा दिया और अपने नाम के आगे ‘शास्त्री’ लगा लिया। आगे चलकर दुनिया उन्हें शास्त्री जी के नाम से जानने और पहचानने लगी । स्कूलों में lal bahadur shastri essay पुछा जाता है।  इसलिए आज हम ” लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर 10 लाइन निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है इस आर्टिकल में आप  “10 lines about lal bahadur shastri jayanti in hindi” में पढ़ेंगे।

Read Also :-
Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi
Gandhi Jayanti Quotes in Hindi

lal bahadur shastri jayanti
lal bahadur shastri jayanti
  1. लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय उत्तर प्रदेश  में हुआ था।
  2. शास्त्री जी के पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव था वे एक शिक्षक थे।
  3. लालबहादुर जी की माँ का नाम रामदुलारी था।
  4. शास्त्री जी का विवाह 1928 में हुआ उनकी पत्नी का नाम ललिता था ।
  5. शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की थी।
  6. लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे।
  7. शास्त्रीजी ने जय जवान – जय किसान का नारा दिया था।
  8. 1965 का भारत पाकिस्तान युद्ध शास्त्रीजी के कार्यकाल में लड़ा और जीता गया था ।
  9. 11 जनवरी 1966 की रात को ताशकंत में शास्त्री जी की संदिग्ध मृत्यु हो गई थी ।
  10. शास्त्री जी के समाधि स्थल का नाम विजय घाट है।

Also Read :-

10 Lines About Dussehra in Hindi

10 Lines About Durga Pooja in Hindi

10 Lines About Gandhi Jayanti in Hindi

10 Lines About Hindi Diwas in Hindi

10 Lines About Teachers Day in Hindi

10 Lines About Raksha Bandhan in Hindi

हमें आशा है आपको  lal bahadur shastri in hindi essay पसंद आया होगा आप चाहे तो इस निबंध को lal bahadur shastri speech के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।