रितेश देशमुख जीवनी और रोचक जानकारी I Riteish Deshmukh Biography Wiki

Spread the love

Riteish Deshmukh Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi 

रितेश देशमुख बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है I एक सफल पॉलिटिशन के बेटे होने के अलावा अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोगो के दिलो में घर करने वाले रितेश देशमुख को आज वेरस्टाइल एक्टर के रूप में सभी जानते है I रितेश देशमुख का पूरा नाम रितेश विलासराव देशमुख है उनके घर वाले और दोस्त उन्हें नावरा कहकर पुकारते है I रितेश देशमुख एक सफल अभिनेता होने के साथ साथ प्रोडूसर और आर्किटेक्ट भी है I रितेश का जन्म महाराष्ट्र के लातूर में 17 दिसम्बर 1978 को स्वर्गीय विलासराव देशमुख के यहा हुआ था I रितेश के पिता महाराष्ट्र के सफल राजनेता रहे है और इनकी माता जी का नाम वैशाली देशमुख है जो की एक ग्रहणी है I 

 रितेश के दो भाई है अमित देशमुख जो उनसे बड़े है और धीरज देशमुख जो छोटे भाई है और दोनों ही पॉलिटिशियन है I रितेश ने अपनी स्कूल की शिक्षा जी डी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई से हासिल की इसके बाद आर्किटेक्चर की पढ़ाई कमला रहेजा स्कूल ऑफ़ आर्किटेक्चर, मुंबई से पूरी की I रितेश ने आर्किटेक्चर में स्नातक किया हुआ है I 

Height   5’11 feet Inch

Weight   75 Kg

Age        41 years (2020)

Riteish Deshmukh Filmy Career in Hindi I रितेश देशमुख फिल्मी करियर 

रितेश को एक्टिंग का शौक शुरू से ही रहा है I स्कूल में एक्टिविटी की बात हो या कॉलेज में ड्रामा में पार्टिसिपेट करने की बात रितेश हमेशा से आगे रहे है I इसलिए अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद रितेश ने USA जाकर द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर & फिल्म इंस्टिट्यूट, कैलिफ़ोर्निया से कोर्स भी किया जिससे उनकी एक्टिंग स्किल में परफेक्शन आये I रितेश देखमुख ने अपनी बॉलीवुड पारी तुझे मेरी कसम मूवी से शुरू की फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी, यह एक रोमेंटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म में रितेश के साथ साथ जेनेलिआ डिसूजा एंड श्रिया सारन मुख्या किरदार में थे I फिल्म के डायरेक्टर के विजय भास्कर थे और प्रोडूसर रामोजी राओ थे I फिल्म का संगीत विजु शाह जी ने दिया था I 

रितेश ने इसके बाद अनेक बॉलीवुड फिल्मो में काम किया जैसे आउट ऑफ़ कण्ट्रोल (2003 ,

मस्ती (2004 , क्या कूल है हम, ब्लफ्फ़मास्टर, धमाल, हाउसफुल जैसी कॉमेडी फिल्मो में लोगो को बहुत हसाया I 2014 में रितेश की आयी फिल्म एक विलन ने लोगो को यह दिखा दिया की रितेश देशमुख सिर्फ लोगो को हँसाने के लिए ही नहीं बने बल्कि वो अपनी एक्टिंग से लोगो को डरा भी सकते है I एक विलेन फिल्म में लोगो को रितेश का एक अलग ही रूप देखने को मिला जो एक साइको किलर का था अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो पे राज करने वाले रितेश ने 2019 में आयी फिल्म मरजावाँ में भी नेगेटिव रोले करके लोगो को यह साबित कर दिया की वो किसी भी प्रकार का रोल करने में सक्षम है I 

रितेश ने बॉलीवुड के साथ साथ मराठी फिल्मो में भी काम किया है उनकी पहली मराठी फिल्म लाई भारी थी जो की 2014 में रिलीज़ हुई थी I 2012 में उन्होंने पहली फिल्म भी प्रोडूस की थी जिसका नाम बालक – पालक था I अगर टीवी करियर की शुरुआत की बात करे तो रितेश इंडिआस डांसिंग सुपरस्टार में जज के टूर पे 2013 में दिखाई दिए थे I 

Riteish Deshmukh Favorite Things in Hindi 

– रितेश देशमुख को मटन बिरयानी, कोल्हापुरी फिश और श्रीखंड बहुत पसंद है I 

– रितेश देशमुख के फेवरेट एक्टर में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जी है I

– रितेश की फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित है I 

– रितेश पसंदीदा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और दीवार है I

– रितेश का फेवरेट कलर ब्लू है I

– रितेश के फेवरेट खेल क्रिकेट और रेसलिंग है I

– रितेश के घूमने की अगर बात करे तो पसंदीदा जगह गोवा है I

Riteish Deshmukh Marriage News Date and Wife and Childrens Name

रितेश देशमुख ने 3 फरवरी, 2012 को जेनेलिआ डिसूज़ा से शादी की I जेनेलिआ डिसूज़ा भी साउथ और बॉलीवुड फिल्मो की प्रसिद्ध अदाकारा है I आपको जानकर हैरानी होगी रितेश ने बॉलीवुड की पहली फिल्म जेनेलिआ के साथ ही की थी जिसमे दोनों मुख्या किरदार में थे I रितेश और जेनेलिआ के दो बेटे है, जिनमे रिआन देशमुख का जन्म वर्ष 2014 में हुआ और राहील देशमुख का जन्म वर्ष 2016 को हुआ है I हिंदी कोना की ओर से इस खूबसूरत परिवार को इनके जीवन के लिए ढेरो शुभकामनाये !