बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की जीवनी I Ranbir Kapoor Biography Wiki

Spread the love

Ranbir Kapoor Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi

रणबीर कपूर बॉलीवुड संसार में युवा कलाकारों में से सबसे चर्चित कलाकार है I रणबीर का जन्म 28 सितम्बर, 1982 को मुंबई, महारष्ट्र, इंडिया में हुआ था I रणबीर कपूर एक बहुत बड़े फ़िल्मी परिवार से है I कपूर खानदान को कौन नहीं जानता बॉलीवुड जगत को कपूर खानदान ने एक नई उचाईयो तक पहुंचाया और संसार में भारतीय फ़िल्मी जगत को एक पहचान दिलाई है I रणबीर कपूर महान कलाकार पृथ्वी राज कपूर के परपोते है और राज कपूर साहब के पोते है I रणबीर के पिता भारतीय सिनेमा जगत के फेमस कलाकार ऋषि कपूर जी है उनकी माता जी नीतू सिंह भी अपने समय की बहुत बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी है I उनके पिता के बड़े भाई रणधीर कपूर और चाचा राजीव कपूर भी फ़िल्मी जगत ने बड़े नाम है I करिश्मा कपूर और करीना कपूर जो की फ़िल्मी जगत की बड़ी हेरोइनो में से एक है रणबीर कपूर की चचेरी बहने है I

रणबीर कपूर ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई, इंडिया से प्राप्त की है I इसके बाद H R कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई स्कूल ऑफ़ विसुअल आर्ट्स से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया I

Height   6’0 feet Inch

Weight   78 Kg

Age        36 years (2018)

Ranbir Kapoor Filmy Career in Hindi I रणबीर कपूर फिल्मी करियर

रणबीर कपूर ने फिल्मो में बतौर अभिनेता काम करने से पहले शार्ट फिल्मो में सहायक कार्यकर्ता का काम भी किया है I संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में भी रणबीर कपूर ने उनको असिस्टेंट के तौर पे सहायता की थी I रणबीर कपूर ने अपनी फ़िल्मी career की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से 2007 में की थी I फिल्म ने कोई खास कमाल बॉक्स ऑफिस पे नहीं दिखाया लेकिन रणबीर कपूर की एक्टिंग सभी ने बहुत पसंद की थी I 2008 में यश राज फिल्म के साथ रणबीर एक रोमेंटिक मूवी बचना ऐ हसीनो में दिखाई दिए लोगो ने फिल्म को पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पे अच्छा प्रदर्शन किया I

2009 में वेक उप सीड में भी रणबीर का अभिनय बहुत ही शानदार था I 2009 में आयी फिल्म अजब प्रेम की ग़जब कहानी बॉक्स ऑफिस पे सुपर हिट साबित हुई इस फिल्म में रणबीर के साथ कटरीना कैफ भी थी I 2010 में प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में रणबीर ने सभी दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया जिनमे नाना पाटेकर, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, कटरीना कैफ और साराह थॉम्पसन थे I राजनीती फिल्म में रणबीर ने अपने कला और कौशल को बहुत अच्छी तरह प्रस्तुत किया I 2011  में रणबीर चिल्लर पार्टी नामक फिल्म में एक आइटम सांग में दिखाई दिए I 2011 में इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार में रणबीर का रोल जॉर्डन नामक करेक्टर को बहुत ही ज्यादा लोगो ने पसंद किया फिल्म सुपर डुपेर हिट साबित हुई I 2012 में आयी फिल्म बर्फी जो की अनुरास बासु ने डायरेक्ट की थी रणबीर उस फिल्म में एक न बोल पाने वाले व्यक्ति के रूप में दिखे उनकी अभिनय को लोगो ने बहुत सराहा I 2013 में ये जवानी है दीवानी, बेशरम और 2015 में रॉय, तमाशा और 2016 में ऐ दिल है मुश्किल फिल्मो में दिखाई दिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पे एवरेज रही I

2017 की फिल्म जग्गा जासूस जो की अनुराग बासु ने बनायीं थी कोई खास कमाल न दिखा सकी I

2018 में हम रणबीर कपूर को राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में देखेंगे यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पे बनी फिल्म होगी जिसमे संजय दत्त के जीवन के सभी उतर चढ़ाव देखने को मिलेंगे I इस फिल्म के लिए रणबीर ने अपने आप को संजय दत्त जैसे दिखने के लिए और उनके रोल पे अपने आप को पूरी तरह खरा उतरने के लिए अपनी बॉडी के साथ भी बहुत प्रयोग किया है और वजन भी बढ़ाया है I इसके बाद एक और फिल्म ब्रह्मास्त्र में हम रणबीर को देखेंगे I

रणबीर एक प्रतिभावान और मेहनती एक्टर है I उनको एक्टिंग विरासत में मिली है I उनकी प्रतिभा की झलक लोगो को दिखाई देती है I

Ranbir Kapoor Favorite Things in Hindi

– रणबीर को इतालियन और मटन बहुत पसंद है I

– फेवरेट एक्टर ऋषि कपूर जी और अक्षय खन्ना है I

– फेवरेट एक्ट्रेस काजोल देवगन और माधुरी दीक्षित है I

– फेवरेट फिल्म श्री 420 है I

– रणबीर को ब्लैक और रेड कलर पसंद है I

– न्यू यॉर्क और इटली उनकी पसंदीदा जगह है I