Raksha Bandhan Gift For Sister। राखी पर बहनो के लिए सबसे अच्छे उपहार

Spread the love

रक्षाबंधन भाई और बहन का पवन पर्व है। श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन आने वाला यह पवन त्यौहार पूरी तरह से बहनो को और भाइयो को समर्पित है। इस वर्ष ये त्यौहार सोमवार, 3 अगस्त, 2020 को है। इस बार का रक्षाबंधन कोरोना जैसी बीमारी से लड़ते हुए आया है, अभी कोरोना बीमारी का कहर जारी है ऐसे में रक्षाबंधन बड़े ही सावधानी पूर्वक मानना होगा हमें और सुरक्षित रहना होगा।

रक्षाबंधन को राखी का त्यौहार भी कहा जाता है। इस दिन हर उम्र के लोग अपनी बहनो से मिलते है, और उनसे राखी बंधवाते है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उनके सुबह जीवन की कामना करती है, भाई अपनी बहनो को रक्षा का वचन देता है और साथ ही साथ Raksha Bandhan Gift भी देता है।

Rakshabandhan या Rakhi Gift के बारे में सोचते ही मन दुविधा में पढ़ जाता है, की अपनी प्यारी नटखट बहन के लिए कोई सा गिफ्ट सही रहेगा? जो गिफ्ट मै लेने जा रहा हु वो उसे पसंद नहीं आया तो क्या होगा? मेरी प्यारी बहन के काम का गिफ्ट हुआ तो अच्छा रहेगा। मुझे तो अपनी बहन के लिए Best Raksha Bandhan Gift लेना है, जैसा किसी की बहन को न मिला हो और न मिलेगा।  ऐसे अनेक सी बाते अक्सर भाइयो के मन में आती है और आये भी क्यों ना लाखो हज़ारों में प्यारी बहना जो है।  वैसे भी बहन की ख़ुशी के आगे पैसे की कीमत कोई भी नहीं है।  बहन तो बस एक पल साथ निभाकर ही खुश हो जाती है उसने कभी गिफ्ट की इच्छा की भी नहीं है। लेकिन अपनी बहन के लिए आप कोई भी गिफ्ट देते है तो पल यादगार और खुशनुमा हो सकता है।

आजकल ऑनलाइन का जमाना है आप Raksha Bandhan Gift for Sister Online भी खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदारी पे अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है, क्युकी इन दिनो बहुत सी वेबसाइट पे Raksha Bandhan Offers चलता है, जहा से आप बहुत ही सस्ते और आकर्षक उपहार खरीद सकते है।

ऑनलाइन खरीदारी का फायदा यह होता है की आपको घर से बहार जाने की जरूरत नहीं होती है और सामान आपके घर पे ही बड़ी आसानी से पहुंच जाता है।  कोरोना की बीमारी के समय खुद को सुरक्षित रखने का यह सबसे अच्छा तरीका भी है।

हिंदी कोना के द्वारा Best Rakshabandhan Gift for Sister की लिस्ट तैयार की गयी है आप अपने पसंद का गिफ्ट यहां से सेलेक्ट कर सकते है और दिए गए लिंक के द्वारा सीधे उस उपहार को ऑनलाइन खरीद सकते है।

Krishna-Dress

Raksha Bandhan Gift for Sister  ।  राखी पे बहनो के लिए उपहारों का सुझाव

चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स गिफ्ट ।  Rakhi Chocolate Gifts

Rakhi Chocolate Gifts
Best Rakhi Chocolate Gift Pack Click for More Details

लड़कियों को चॉकलेट बहुत पसंद होता है। इसलिए इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन के लिए चॉकलेट गिफ्ट खरीद सकते है। गिफ्ट में देने के लिए चॉकलेट के गिफ्ट बॉक्स बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन मिल जाते है। राखी पे आप भी चॉकलेट गिफ्ट उपहार में दीजिये और बोलिये इस रक्षाबंधन कुछ चॉकलेटी हो जाये।

N95 मास्क । Gift for Sister Masks

Gift for Sister Masks
Mediweave KN95 Face Mask
Click for More Details

कोरोना काल में सबसे महत्व पूर्ण यदि कुछ है तो वो अपनी और अपनों की सुरक्षा है। इसकी सुरक्षा में Face Mask बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आपकी बहन घर से बहार जॉब पे जाती है या घर से बहार स्टडी के लिए जाती है या उनका बहार आना जाना है तो आप उनकी सुरक्षा के लिए एक अच्छा सा मास्क गिफ्ट कर सकते है। अपनी बहन की सुरक्षा के लिहाज़ से आपका यह गिफ्ट सबसे अच्छा माना जायेगा।

ब्‍लूटूथ ईयरफोन । Bluetooth Earphone Gift for Sister

BoAt Rockerz 255 Sports Wireless Headset
Click for More Detalis

ज़िन्दगी और मोबाइल दोनों अब एक साथ जुड़ से गए है। मोबाइल के साथ ईरफ़ोन का रिश्ता जुड़ गया है। बिना ईरफ़ोन के आप मोबाइल के साथ मल्टीपल काम नहीं कर सकते है। इसलिए ब्लूटूथ ईरफ़ोन भी एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। यदि आपके बहन का इयरफोन Bloototh Earphone नहीं है या उनका इयरफोन पुराना हो गया है तो आप एक अच्छा सा इयरफोन अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते है।

हैंडबैग और पर्स । Rakhi Handbags and Wallet Gift for Sister

Rakhi Handbags Gift
Lino Perros Women’s Handbag (Pink)
Click for More Details

लड़कियों को अपने साथ अपनी जरूरत की बहुत सी चीजे ले कर जाना होता है। इन सब चीजों के लिए उनको एक अच्छे से बैग की हमेशा जरूरत होती है। हैंडबैग को लड़किया अपनी पर्सनालिटी का एक हिंसा मानती है। इसलिए गर्ल्स के लिए हैंड बैग बहुत मायने रखता है आप चाहे हो अपनी सिस्टर को लिए एक अच्छा सा हैंडबैग भी उपहार के रूप में दे सकते है।

हेयर केयर किट । Rakshabandhan Hair Care Gift Hamper for Sister

Rakshabandhan Hair Care Gift
Philips Thermo Protect Ionic Hair Dryer
Click for More Details

लड़कियों के लिए बालों की अहमियत हम लड़को से कही जाता होती है। श्रृंगार में बालों का अत्यधिक महत्व शुरू से रहा है। बालों से सुंदरता और बढ़ती है। लड़कियों को अपने बालों को सवारने के लिए बार बार ब्यूटी पार्लर में ढेरो रूपये खर्च करने पड़ते है आप यदि चाहे तो इन पैसो के खर्चे को एक अच्छा सा हेयर केयर सेट देकर कम कर सकते है।

हर्बल मेकअप किट । Makeup Kit Gift

Makeup Kit Gift
Forest Essentials Facial Essentials
Click For More Details

ब्यूटी पार्लर के महंगे खर्चो के बारें में कौन नहीं जनता है। इन खर्चो से अपनी बहन को बचने के लिए उसे एक अच्छा सा हर्बल मेकउप किट उपहार में भेट करे। हर्बल प्रोडक्ट आपकी सिस्टर को कोई हार्मफुल भी नहीं करेगा और यह आपकी बहन को हर्बल प्रोडक्ट उसे करने की प्रेरणा भी दे सकता है।

फुटवियर । Footwear and Sandals Gift

Shoes gift for sister
Reebok Women’s Ever Road DMX Shoes
Click for More Details

कॉलेज गोइंग या वर्किंग या फिर यु कहे आउटगोइंग गर्ल्स को अपने फुटवियर का हमेशा ध्यान रखना होता है। गर्ल की लाइफ हम बॉयज सी नहीं होती है जो एक शूज में पूरा साल निकल भी दे तो कोई बात नहीं। इसलिए यदि आपके पास थोड़ा बजट हो तो उनको उनकी जरूरत के हिसाब से फुटवियर गिफ्ट करे।

स्मार्ट वॉच/फिटनेस बैंड । Smartwatch or Fitness Band for Sister

Smartwatch or Fitness Band for Sister
HONOR Band 5 (OliveGreen)- Waterproof Fitness Band
Click for More Details

फिटनेस का ध्यान इस दौड़ भाग की ज़िन्दगी में बिलकुल रखने का समय नहीं है। यदि आपकी बहन भी इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी ज़ीने वाली है। उनकी हेल्थ देख कर आपको लगता है उनके अपने आप को फिट करने की जरूरत है तो आप उनको एक स्मार्ट वाच या फिटनेस बैंड दे सकते है। स्मार्ट वाच में आजकल आपकी टोटल कैलोरीज, वेकिंग स्टेप्स, ब्लडप्रेशर और भी बहुत सी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। यह आपकी बहन के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है।

Raksha Bandhan Gift Ideas । रक्षा बंधन के लिए अन्य उपहार

कपड़े । Dress and Wearing clothes are best gift ideas for raksha bandhan

Clothes gift for Sister
Royal Export Anarkali Gown
Click for More Details

लड़कियों की अलमारी कपड़ो पूरी तरह क्यों ना भरी रहे। लेकिन उनको हमेशा कपड़ो की कमी ही रहती है। नए नए कपडे पहनने का शौक सभी का होता है। आप इस रक्षाबंधन के अवसर पे अपनी बहन को कोई अच्छी सी ड्रेस दे सकते है।

कॉफी मग । Sister Coffee Mug

Sister Cofee Mug
Indigifts Sister Birthday Gift
Click for More Details

आजकल कॉफी का चलन जोरो पे है और हो भी क्यों ना इस स्ट्रेस भरी लाइफ में कॉफी का ही सहारा है। आप चाहे तो अपनी सिस्टर को एक अच्छा सा कॉफी मग गिफ्ट कर सकते है। आपकी यार उसको हमेशा आएगा जब भी वो मग से कॉफी पीयेगी।

आर्टिफीशियल फैशनेबल ज्वैलरी । Artificial Jewellery Gift for Sister

Jewellery Gift for Raksha Bandhan
Artificial Ancient Gold Jewellery Click Here for More Details

लड़कियों की बात करे उनकी सबसे पहली पसंद गहने होती है गहना लड़कियों के लिए श्रृंगार की वास्तु के रूप में होती है। यदि आपकी बहन ज्वैलरी पसंद करती है या उसके पास ज्वेलरी कलेक्शन नहीं है तो आप अपनी बहन को सुन्दर सी आर्टिफीशियल ज्वैलरी कलेक्शन का सेट दे सकते है। आर्टिफीसियल ज्वैलरी देखने में बिलकुल असली लगती है और इसकी कीमत असली गहनों से बहुत काम होती है।

बुक्स/किंडल । Books or Kindle

Book gift to sister
The Power of Now: A Guide to Spiritual Enlightenment

बहुत से लोगो को पढ़ने का शौक होता है। जी हा अगर आपकी बहन जीनियस है और उसको पढ़ने का बहुत शौक है तो सच मानिये उनको सिर्फ एक ही चीज सबसे ज्यादा ख़ुशी दे सकती है वो बुक्स है। आप अपनी बहन की पसंद से रिलेटेड ऑनलाइन बुक्स आर्डर कर सकते है। आजकल ऑनलाइन बुक्स भी गिफ्ट की जा सकती है जो की बहुत ही आसान है।

स्मार्टफोन । Best Tech Gifts Smart Phone for Your Sister on This Rakhi

Mobile gift to sister on Rakshabandhan
Samsung Galaxy M21 (Midnight Blue, 4GB RAM, 64GB Storage)

बहुत ही जल्दी हर व्यक्ति की जरूरत बनने वाला मोबाइल फ़ोन भी एक अच्छा उपहार हो सकता है। यदि आपकी बहन कोई न्यू मोबाइल लेने की सोच रही है, तो सच मानिये रक्षाबंधन पे उसको मोबाइल गिफ्ट करे। इससे अच्छा उपहार और उपहार देने का अवसर आपको नहीं मिलेगा।

सॉफ्ट टॉयज । Soft Toys Gift

soft toy gift for sister
SCOOBA Kids Favourite Plush Soft Toy

लड़कियों को सॉफ्ट टॉयस जैसे टेडी बियर या बार्बी डाल बहुत पसंद आती है। इन गिफ्ट्स का किसी खास उम्र से लेना देना नहीं होता है, यह केवल पसंद की बात होती है। यदि आपकी सिस्टर को सॉफ्ट टॉयस पसंद है, तो उनको ये उपहार जरूर दे और उनके चेहरे पे ख़ुशी देखे।

फोटो फ्रेम । Sister Frames with Quotes

Photo Frame for sister
Rakshabandhan Personalised Wooden Photo Frame

यादों को संजों की रखने वाला उपहार फोटो फ्रेम। आप अपनी बहन को फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते है।

परफ्यूम । Perfume Rakhi Gift

Perfume gift for brother sister
Engage Homme Eau De Parfum

परफ्यूम आजकल रोजमर्रा की जरूरी वस्तु हो गया है। किसी पार्टी में जाना हो या दैनिक जीवन में आना जाना हो। परफ्यूम की खुशबू आपके वयक्तित्व को लोगो पे जाहिर करने में बहुत मदद करती है। आप अपनी बहन को एक अच्छा सा फीमेल परफ्यूम आर्डर कीजिये और उनके व्यक्तित्व को निखारने में मदद कीजिये।

सनग्लासेस । Sunglasses Raksha Bandhan Gift

Girls Sunglasses
Fastrack UV Protected Round Girls Sunglasses

सनग्लासेस भी उपहार में देने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप अपनी सिस्टेर को एक अच्छा सा फीमेल या यूनिसेक्स सनग्लासेस भेट कर सकते है।

मोबाइल कवर । Gift to sister Mobile Cover

Gift to sister Mobile Cover
Gift for Sister-Leather Mobile Pouch

कम बजट में मोबाइल कवर एक अच्छा उपहार हो सकता है। आप अपनी बहन को मोबाइल कवर गिफ्ट कर सकते है।

कैमरा । Camera Gift for Sister on Rakhi

Camera gift for Sister
Fujifilm Instax Mini 9 Instant Camera

यदि आपकी बहन को फोटोग्राफी का शौक है या फिर वो कैमरा लेने की सोच रही है तो आप उनको एक कैमरा भी गिफ्ट कर सकते है। यदि आपकी सिस्टर यूट्यूब चैनल शुरू करने को सोच रही है या फिर वो टूर पे ज्यादा रहती है तो कैमरा एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है।

पावर बैंक । Power Bank Gift

Power Bank Gift for Sister
Samsung Lithium Ion Power Bank (Silver)

मोबाइल पावर बैंक सबसे जरूरी और किफायती उपहार जो आप सस्ते में ले सकते है। जीवन में ठहराओ है ही नहीं इसलिए मोबाइल चार्ज करने का भी लोगो के पास समय नहीं रहा है ऐसे समय में आप अपनी बहन की वयस्तता वाली ज़िन्दगी में थोड़ी रहत पावर बैंक दे कर कर सकते है।

उपहार आपकी बहन की पसंद को ध्यान में रख कर खरीदना बहुत जरूरी है। आप अपनी बहन को अच्छी तरह जानते है। आप उनकी पसंद और जरूरत के हिसाब से रक्षाबंधन का गिफ्ट खरीदे।

 

आपका असली गिफ्ट अपनी बहन के सुख दुःख में पूरा जीवन साथ रहना ही है। भाई बहन का रिश्ता पैसो और उपहार का मोहताज़ नहीं है। राखी पे गिफ्ट केवल एक औपचारिकता है यदि आप चाहे तो उपहार दे कर इस ख़ुशी को और भी बढ़ा सकते है।

हम आशा करते है ऊपर दिए उपहारों की लिस्ट आपको पसंद आयी होगी यदि आप कोई उपहार इसमें शामिल करवाना चाहते है तो हमें मेल या कमेटं जरूर करे। इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। हिंदी कोना रक्षाबंधन की ढेरो शुभकामना सहित सभी भाई बहनो की मगलकामना करता है।