mobile phone essay in hindi । मोबाइल फ़ोन पर निबंध

Spread the love

मोबाइल फ़ोन एक क्रन्तिकारी आविष्कार के रूप में लोगो के बीच आया है। मोबाइल के आविष्कार के साथ ही मनुष्य के जीवन में बहुत बदलाव आ गया है। आज हम आपके लिए इस पोस्ट में mobile phone essay in hindi ले कर आये है । मोबाइल फ़ोन पर निबंध को आप स्कूल और कॉलेज में इस्तेमाल कर सकते है । इस हिंदी निबंध को आप essay on mobile phone in hindi for class 1, 2, 3 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के लिए थोड़े से संशोधन के साथ प्रयोग कर सकते है।

उपन्यास पढ़ने के बाद हम एक एक हफ्ते इंतज़ार करके अपना पसंदीदा लेख पढ़ा करते थे याद तो सभी को होगा ना? उस दौर से लेकर आज के दौर को हमने नज़दीक से देखा है। हमारे पसंदीदा लेख मैगजीन्स में छप कर कही गुरुवार, कही बुधवार, कही रविवार के दिन आया करते थे। और फिर एक हफ्ते का लंबा इंतज़ार होता था। आज हम ऐसी टेक्नोलॉजी एक ऐसे गैजेट के बारे में जानने वाले है जिसने हमारे हाथों में डिजिटल दुनिया को लाकर रख दिया। हम सभी आज ऐसे दौर में है जब हम सभी के हाथों में मोबाइल फ़ोन है। आज हम ये लेख भी मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ रहे है। हम सभी ऐसे युग मे प्रवेश कर चुके है जहां हमे किसी जानकारी के लिए अन्य व्यक्ति पर निर्भर नही रहना पड़ता। जिस व्यक्ति के हाथ मे मोबाइल है उसके पास जानकारियों का भंडार उस मोबाइल में समाहित है। एक टेप के माध्यम से हम जानकारी को निकाल सकते है।एक मोबाइल के अंदर अंतहीन सुविधाएं समाहित होती है। जो हमे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सारे संसार से जोड़े रखती है। 

प्रस्तावना- आज डिजिटल युग अगर किसी यंत्र की वजह से आया है तो वह मोबाइल फ़ोन ही है।हर व्यक्ति के पास कंप्यूटर हो ये जरूरी नही। पर लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल फ़ोन अवश्य होता है। कंप्यूटर के अलावा मोबाइल ने डिजिटल युग में अपना अहम योगदान दिया। मोबाइल के माध्यम से डिजिटल भारत में क्रांति आयी। दशकों में हमने मोबाइल फ़ोन में कई सारे बदलाव देखे है। यह क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बदलाव आए है। और आगे भी यह क्षेत्र में आवश्यक बदलाव आते ही रहते है। यह बिना रुके चलने वाली इंडस्ट्री है। जहां विभिन्न कंपनियां अपने वर्चस्व लोगो मे स्थापित करती है। नोकिया का ज़माना भी हमे याद है जब हर मोबाइल कीपैड आया करता था। इसके बाद इसमे संशोधन होते रहे। कई सारे बदलाव आए  और हमने एंड्राइड या टच स्क्रीन मोबाइल को अपना स्थान लेते हुए देखा। मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। अगर एक दिन के लिए मोबाइल खराब पढ़ जाए तो आप सभी जानते है कि हमारे कितने महत्वपूर्ण काम रुक जाते है। आज कल हर छोटे बड़े काम के लिए हम मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है। इसे सेल फ़ोन भी बोला जाता है। पहले के मोबाइल में कम फीचर हुआ करते थे। लेकिन आज असीमित जगाहों पर फ़ोन का इस्तेमाल होता है। 

बदलाव एवं प्रसंस्करण-  पहले का फ़ोन बात करने के लिए उपयोग होता था। फ़ोन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य दूरभाषा का होता था। हमारे बढ़े बुज़ुर्गों के ज़माने की बात की जाए तो उनसे हमने टेलिफोन के बारे में अवश्य सुना होगा। जब बात करने के लिए सिर्फ 3 साधन होते थे। पहला या तो आप खुद सामने वाले व्यक्ति से मिलने चले जाओ या वो आपसे मिलने आजाये। दूसरा किसी प्रकार से जल्दी से जल्दी चिठ्ठी पहुचाई जा सके या फिर तीसरा टेलीफोन पर बात करने के लिए लंबी लाइन में खड़ा हुआ जाए। पहले टेलीफोन के आफिस हुआ करते थे। जहां जाकर नंबर लगते थे। इसके बाद एस.टी.डी-पी.सी.ओ का ज़माना आया। जहाँ जगह जगह टेलीफोन उपलब्ध होते थे। इसके बाद बड़ी बड़ी कंपनियों ने मोबाइल लांच करे और बाज़ार में कीपैड मोबाइल का आगमन हुआ। जिसके पास भी उस वक़्त मोबाइल हुआ करता था उसे पैसे वाला व्यक्ति व प्रसिद्ध माना जाता था। धीरे धीरे अन्य लोगो को भी फ़ोन की ज़रूरतों के बारे में ज्ञात हुआ। इसके बाद धीरे धीरे और लोगो ने मोबाइल को खरीदा। और फिर मार्केट में एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल होना शुरू हुआ।मोबाइल अब टच स्क्रीन आने लगे। जिसमे सुविधाओ का भंडार होता था। अन्य कंपनियों में प्रतिस्पर्धा शुरू हुई।टच स्क्रीन मोबाइल के दौर में हर कंपनी एक से बढ़ कर एक मोबाइल लॉच करती रही। जिसमे सैमसंग, ओप्पो, वीवो, माइक्रोमैक्स, रियल मी आदि शामिल है। सभी एक से बढ़ कर एक फीचर देने लगे। अब मोबाइल से केवल बात नही होती थी। अब मोबाइल में गाने सुने जा सकते थे, कैमरा से फ़ोटो खींचे जाते थे, वीडियो बनाये जाते थे। इसके मध्यनजर बड़ी बड़ी कंपनियों ने “कैमरा फ़ोन”  लॉच किये।”म्यूजिक फ़ोन” लॉच किये। जिससे अधिक से अधिक लोग उनके फ़ोन का इस्तेमाल करे। उस फ़ोन में कैमरा की क्वालिटी व पिक्सेल जबरदस्त रखे। जिससे आमजन में यह फोन प्रिय हो जाये। बढ़ते दशकों में एप्पल जैसी कंपनी ने महँगे फ़ोन लॉच किये और जनता को आकर्षित किया। आज हर दूसरा व्यक्ति की पसंद आईफ़ोन है। 

मोबाइल आई.ओ.एस व एंड्राइड सिस्टम से काम करते हैं। डेटा भंडारण के लिए रेम रोम भी मोबाइल में आता है। सारे मोबाइल में सॉफ्टवेयर डला होता है। जिसके माध्यम से मोबाइल काम करते है। एंड्राइड मोबाइल में अलग सॉफ्टवेयर होता हैं। व आई. ओ.एस में अलग। इसी वजह से दोनो मोबाइल के चलने व कमांड का अलग अलग ढंग होता है। दोनो में अलग इंटरफेस होता है। 

मोबाइल के फायदे-  आज के समय मे अधिक से अधिक लोग मोबाइल के फायदे जानते हैं। मोबाइल किस तरह से हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है यह हम सभी को बेहद अच्छी तरह से पता है। हम मोबाइल द्वारा होने वाले लग भग हर फायदे से वाकिफ है। साथ ही इस दिशा में कार्य थमने की कोई गुंजाइश भी नही। हम मोबाइल द्वारा दुनिया मे कही भी रहकर किसी भी जगह के व्यक्ति से बात कर सकते है। मोबाइल ने लोगो के जीवन के लिए कई सारे रास्ते खोले है। आज हम फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर के ज़माने में है। जिससे हम कही भी रहकर अपने दोस्तों से मोबाइल के द्वारा जुड़े होते है। यही नही हम इंटरनेट के माध्यम से नए मित्र भी बना सकते है। अलग अलग क्षेत्र के लोगो से वार्तालाप करके उनके अनुभवों को जान सकते है। हर रोज़ कुछ नया सीख सकते है। इंटरनेट ने मोबाइल में जान डालने का काम किया। इंटरनेट के माध्यम से हम दुनिया से चौबीसो घटे जुड़ सकते है। मोबाइल के माध्यम से हम अपने से दूर रह रहे दोस्तों को अपनी मोबाइल की स्क्रीन पर देख सकते है। वीडियो कॉलिंग ने लोगो के संबंध जोड़े रखे है। वीडियो कॉलिंग ने संबंधों में, रिश्तों में मजबूती लाने का भी काम किया। मोबाइल से हम ईमेल, एसएमएस व आपात कॉलिंग भी कर सकते है। 

शिक्षा- मोबाइल द्वारा करोड़ों बच्चों को शिक्षा के अवसर प्राप्त हुए। आज यूट्यूब के माध्यम से बच्चे अपने मोबाइल में कभी भी पढ़ाई कर पाते है।

कृषि क्षेत्र- मोबाइल ने कृषि जीवन आसान किया है। तरह तरह के अपडेट किसानों को मोबाइल द्वारा मिलते है। मौसम के पूर्वानुमान के बारे में भी मोबाइल ने किसानों के जीवन को आसान किया। 

चिकित्सा- मोबाइल डॉक्टरों के अलावा मरीज़ों के भी काम मे आया। आज मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण विषय हैं। मोबाइल ने मरीज़ों के दिमाग को बीमारी से भटका कर व घण्टो अस्पताल में पड़े रहने के डर को दूर कर मरीज़ों को जल्दी ठीक होने में मदद की। 

आज हर छोटे बड़े काम मे मोबाइल हमारे काम आता हैं। चाहे वह सुबह उठने का अलार्म हो या जोड़ने-घटाने के लिए कैलकुलेटर। 

मोबाइल से नुकसान- अनगिनत फायदों के बाद इसके गलत इस्तेमाल पर यह हमें नुकसान भी पहुंचाता है।इसे दिन भर इस्तेमाल करने से यह हमारे आंखों की रोशनी को कमज़ोर करता है। आज छोटी छोटी उम्र के बच्चों के पास मोबाइल होता है।वह घंटो तक बिना रुके इसका इस्तेमाल करते है। आज कल बच्चे गेम खेलने व बिना किसी काम के व्यर्थ में मोबाइल का उपयोग करते है। जिससे उनके जीवन का अनमोल समय भी व्यर्थ होता है। बेशक़ हमें टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए लेकिन अपने समय के बर्बाद न होने का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। मोबाइल के ज़्यादा उपयोग से हमारी दिनचर्या में भी बदलाव आता है। दिनचर्या के खराब होने से हमारे स्वस्थ पर भी गहरा असर पड़ता है। 

उपसंहार – जहां हम टेक्नोलॉजी की दुनिया मे आगे बढ़ रहे है वहां हमे हमारी सेहत के लिए भी जागृत रहना चाहिए। मोबाइल से होने वाले नुकसानों से खुद को बचाना चाहिएं। मोबाइल चलन में होने से मोबाइल द्वारा होने वाले फ्रॉड भी बढ़े है।जिसका हमे विशेष ध्यान रखना चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति से इंटरनेट द्वारा जुड़ने पर सतर्क रहना चाहिए। व अपनी निजी जानकारी को साझा नही करना चाहिये। मोबाइल डिजिटल व आधुनिक युग में वरदान है।इसका गलत इस्तेमाल कर हमें इसे अभिशाप नही बनने देना है। 

हमें आशा है आपको mobile phone in hindi निबंध पसंद आया होगा। आप इस निबंध को about mobile phone in hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है। इस निबंध को essay on mobile phone in hindi language के लिए भी प्रयोग कर सकते है ।