Best Happy Hartalika Teej Festival Quotes Images Wishes in Hindi

Spread the love

हरतालिका तीज जिसे तीज व्रत या Hartalika के नाम से भी जाना जाता है। तीज व्रत को 21 अगस्त 2020 में मनाया जा रहा है। Hartalika Teej व्रत को हर वर्ष भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

यह व्रत पूरी तरह से भगवान् शिव और माता पार्वती जी को समर्पित है। सावन और भाद्रपद माह में भगवान् शिव की पूरी सृष्टि का सञ्चालन करते है।

हरतालिका तीज क्यों करना चाहिए ?

Teej व्रत शादी शुदा महिलाये जिनकी संतान है उनके लिए रखना अनिवार्य माना गया है। इस व्रत को रखने से परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है और सभी बाधा टल जाती है।

हरतालिका तीज के पूजा का मुहूर्त क्या है ?। Hartalika Teej Date

21 अगस्त को drikpanchang.com के अनुसार पूजा मुहूर्त 5.54 सुबह से 8.30 सुबह तक और प्रदोष काल में 6.54 शाम से 09.06 शाम तक है।

निर्जला हरतालिका तीज और फलहारी तीज क्या है?

तीज व्रत निर्जला रहने की प्रथा ही सदियों से चली आ रही है परन्तु यदि आप निर्जला व्रत करने में सक्षम नहीं है तो आप फलहार करते हुए भी व्रत कर सकते है। निर्जला व्रत में आप पानी तक भी ग्रहण नहीं कर सकते है।

हरतालिका तीज व्रत करने की विधि क्या है ?। Hartalika Puja। Hartalika Teej Pooja Vidhi

हरतालिका तीज इस वर्ष 21 अगस्त को मनाया जायेगा इसका अर्थ है हरतालिका तीज करने की विधि 20 अगस्त से शुरू हो जाएगी।  20 अगस्त का दिन नहा खा के रूप में मनाया जाता है इस दिन स्त्रिया नहा धो कर सात्विक भोजन ग्रहण करती है। शुद्धि की प्रक्रिया एक दिन पहले से कर ली जाती है। 20 अगस्त को तामसिक भोजन को ग्रहण करने की मनाही रहती है। 21 अगस्त यानि की तीज के दिन व्रती को सुबह नहा धो कर भगवन शिव और माता पार्वती की स्तुति करनी चाहिए। भगवान शिव के प्रतीक चिन्ह शिवलिंग का गंगा जल और दूध से अभिषेक करना चाहिए और साथ ही साथ भांग धतूरा कनईल सफ़ेद चन्दन आदि भगवान् को अर्पण करना चाहिए। माता पार्वती को शादी शुदा महिलाये सिंदूर पुष्प अक्षत और दीप अर्पित करे और परिवार के मंगल कामना की प्रार्थना करे।

इस दिन विवाहित महिलाये पूर्ण रूप से सजना चाहिए और हरतालिका तीज की कथा या भगवान् शिव और माता पार्वती का ध्यान करना चाहिए।

हरतालिका तीज का अर्थ क्या है ?

हरतालिका दो शब्दों से मिलकर बना है हरत + आलिका जिसका अर्थ ‘स्त्रीमित्र द्वारा अपहरण’ होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है माता पार्वती के पिता दक्ष प्रजापति नहीं चाहते थे की उनकी पुत्री का विवाह भगवान् शिव के साथ हो। माता पार्वती की सहेलिया चाहती थी की पार्वती को इच्छा अनुरूप भगवान् शिव वर के रूप में मिले इसी कामना से उन्होंने माता पार्वती को कुछ दिन वन में अपने साथ रखा और भगवान् शिव की पूजा अर्चना करने में सहयोग दिया फलस्वरूप इस तप से उन्हें भगवान् शिव वर के रूप में प्राप्त हुए।

hartalika-teej-quotes-in-hindi
Hartalika Teej Quotes in Hindi
happy-hartalika-teej
Happy Hartalika Teej

माता पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद इस तीज आपको मिले।

आपको तीज की शुभकामनाएं !

happy-hartalika-teej-images
Happy Hartalika Teej Images

माँ पार्वती का आशीर्वाद आप सभी को प्राप्त हो।

हैप्पी तीज !

hartalika-teej-image
Hartalika Teej Image

सावन में झूले पेड़ों पे डल गए, इस तीज सबके जीवन खुशियों से खिल गए।

hartalika-teej-images
Hartalika Teej Images

श्रृंगार किया है सोलह मैने, भोलेनाथ और माता पार्वती का लिया है आशीर्वाद,

है कौन इस जग में जो बिगाड़े मेरा, हरतालिका तीज व्रत किया है मैने आज।

hartalika-teej-photos
Hartalika Teej Photos

आपको और आपके परिवार को हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाये !

hartalika-teej-quotes
Hartalika Teej Quotes

तीज का त्यौहार है उमंगों का त्यौहार,

सावन का महीना है और बारिश फुहार,

आपको मुबारक हो ये तीज का त्यौहार।

हरतालिका तीज की शुभकामनाये !

hartalika-teej-quotes-in-hindi
Hartalika Teej Quotes in Hindi

मेरी अभिलाषा यही है मेरा परिवार रहे सुख समृद्ध और साथ,

इस हरतालिका तीज व्रत में कामना मेरी पूरी करो हे त्रिलोक नाथ।

hartalika-teej-wishes
Hartalika Teej Wishes

दिल में खुशिया है, आँखों में है ढेर सारा प्यार,

आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार।

images-of-hartalika-teej
Images of Hartalika Teej

Happy Hartalika Teej

हमें आशा है हमारे द्वारा दिए गए Hartalika Teej Quotes in Hindi आपको पसंद आये होंगे। यदि आपका कोई सुझाव है तो अवश्य बताये और हमारे Facebook पेज को जरूर Like करे धन्यवाद।