सिंघम अजय देवगन कि कहानी I Ajay Devgan Biography Wiki Age In Hindi

Spread the love

Ajay Devgan Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More Unknown things in Hindi

यूं तो बॉलीवुड ने न जाने हमें कितने हीं सितारों से रूबरू करवाया है लेकिन 1991 से लेकर आज तक जिस सितारे कि चमक कभी कम नहीं पड़ी वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन हैं। अजय देवगन के नाम से सबके दिलों पर राज करने वाले अभिनेता का असली नाम विशाल वीरू देवगान है लेकिन फिल्मों में कदम रखने के बाद उन्होने अपना नाम बदल कर अजय देवगन रख लिया। अजय ने अपने फिल्मी सफर कि शुरूआत 1985 में आई फिल्म ‘प्यारी बहना’ में बतौर बाल कलाकार के रूप में किया था, जिसके बाद 1991 में आई उनकि पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ ने उन्हे रातों रात आसमान कि ऊंचाइयो तक पहुंचा दिया, इतना हीं नहीं बल्कि इस फिल्म में फिल्माया गया एक सीन जिसमें अजय 2 बाइकों पर एक साथ खड़े हैं, इस सीन ने दर्शकों को उनका दिवाना बना दिया।

Height   5’10 feet Inch

Weight   80 Kg

Age        49 years (2018)

Ajay Devgan Filmy Career in Hindi I अजय देवगन फिल्मी करियर  

49 वर्ष के अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्ली में हुआ था, जिसके बाद उन्होने अपना स्कूल मुंबई के सिलवर बीच हाई स्कूल से किया है और अपनी ग्रैजुएशन उन्होने मुंबई के ही मिथीभाई कॉलेज से पूरा किया। सफल अभिनेता होने के साथ-साथ अजय एक काबिल निर्देशक और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। साल 2000 में अजय ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया जिसका नाम उन्होने अजय देवगन फिल्म्स प्रोडक्शन रखा और उनके प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म थी ‘राजू चाचा’  जिसमें उन्होने खुद अभिनय किया था। अभिनेता अजय देवगन ने लगभग 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, ‘सिंघम’, ‘रेड’, ‘इश्क’ ‘गोलमाल’ ‘आदी’ ‘अजय’ ‘देवगन’ के सफल फिल्मों में से हैं। अजय को फिल्मों में उनकि बेहतरीन भागीदारी के लिये कई अवॉर्ड से नवाजा गया लेकिन जो सबसे महत्वपीर्णं है वो हैं, भगत सिंह अवॉर्ड और पद्मश्री।

Ajay Devgan Marriage News Date and Wife and Childrens Name & Personal Life Info

अजय देवगन कि नीजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो उनके पिता का नाम वीरू देवगान है जो कि एक सफल स्टंट कोरियोग्राफर के साथ-साथ ऐक्शन फिल्मो के निर्देशक भी हैं तो वहीं उनकि माँ एक काबिल फिल्म प्रोड्यूसर हैं। अजय 24 फरवरी 1999 में अभिनेत्री काजोल के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे, सुत्रों कि माने तो अजय और काजोल फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर मिले थे जिसके बाद दोनो के बीच प्यार का रिश्ता बना और कुछ सालों बाद दोनो ने शादी कर ली। अजय और काजोल 2 बच्चों के माता पिता हैं, उनकी बेटी का नाम न्यासा है और उनके बेटे का नाम युग है।

Ajay Devgan Favorite Things in Hindi I अजय देवगन की पसंद-नापसंद

अजय कि पसंद नापसंद भी काफी दिलचस्प हैं, शुरू से शुरू किय़ा जाए तो खाने में अजय को बंगाली रोस्ट चिकल, फिश करी, कॉंटिनेंटल और चाइनीज बैंग-बैंग चिकन बेहद पसंद है। अगर बात कलाकारों कि करें तो वह मधुबाला, अमिताभ बच्चन जैक निकोल्सन और ऐंथनी हॉपकिन्स के बहुत बड़े फैन हैं, तो वहीं उन्हे फिल्म ‘गाइड’ और ‘दी अदर ऐंड दी सिक्स्थ सैंस’ बेहद पसंद है। इस सूची में आगे देखें तो निर्देशक विजय आनंद और संगीतकार कैनी रोजर्स के भी वह बहुत बड़े प्रसंशक हैं, तो वहीं क्रिकेट अजय को बेहद पसंद है और इस सूपरस्टार को सूपरमैन भी काफी पसंद हैं। इतना ही नहीं, अजय को जूतों और चश्मों का बहुत शौख है।

Ajay Devgan Controversy and Affairs I अजय देवगन और विवाद

हर अभिनेता कि तरहं ही अजय का भी नाम काफी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया, 90 के दशक कि बात करें तो माना जाता है कि उस समय अजय को लेकर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच काफी मनमुटाव था। खबरें तो यह भी थीं कि रवीना टंडन उनसे बेहद प्यार करती थीं और एक समय ऐसा भी आया जब उन्होने अजय पर उन्हे धोखा देने का भी इल्जाम लगा दिया था, लोकिन अजय ने उनके साथ किसी भी तरहं का संबंध होने से साफ इंकार कर दिया था। इसके अलावां भी अक्सर अजय बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर कई बाद वाद-विवाद का हिस्सा रहे हैं। अजय को फिल्म ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में उनकि बेहतरीन अदाकारी के लिए काफी सराहना  मिली, उम्मीद है कि वह आगे भी अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को खुश करते रहेंगे।