10 Lines on Postman in Hindi। डाकिया पर 10 लाइन्स निबंध

Spread the love

डाकिया का नाम सुनते ही खाकी रंग के कपडे पहने व्यक्ति की छवि सामने आ जाती है, जो लोग के घरो तक चिट्टिया आदि पहुंचाया करता था। डाकिया का मुख्या कार्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने का होता है। इस कार्य के लिए उसे सरकार की तरफ से वेतन मिलता है। डाकिया मुख्यतः पत्र, पार्सल,  मनीआर्डर, ग्रीटिंग कार्ड, राखी जैसे वस्तुए पहुंचने का कार्य करता है। डाकिया यह सभी वस्तुए निकटम डाकघर से एकत्रित करके लोगो के घर तक पहुँचता है। आज हम “डाकिया पर 10 लाइन्स निबंध” लेकर आपके समक्ष आये है इस आर्टिकल में आप ’10 lines on postman in hindi’ में पढ़ेंगे।

  1.  डाकिया एक सरकारी पद पर काम करने वाला सरकारी कर्मचारी होता है।
  2.  डाकिया का मुख्य कार्य लोगो की चिट्टिया, पोस्टकार्ड, मनीआर्डर, राखी और पार्सल को लोगो तक पहुँचाना होता है।
  3.  डाकिया की वर्दी और टोपी खाकी रंग की होती है।
  4.  डाकिया के पास एक बैग होता है, जिसमे वह लोगो के पत्र आदि रखता है।
  5.  डाकिया बहुत मेहनती व्यक्ति होता है।
  6.  गांव और दूरस्थ स्थानों पर भी डाकिया पत्र पहुंचने का काम करता हैं।
  7.  गर्मी सर्दी बरसात या ठण्ड में भी यह काम करते रहते है।
  8.  गांव के अनपढ़ लोगो को यह पत्र पढ़कर भी सुनते है।
  9.  डाकिया से लोगो का व्यक्तिगत संपर्क होता है।
  10.  डाकिया को लोग डाकिया भैया, पोस्टमैन, चिट्ठीरसा आदि नामो से पुकारते है।

Also Read :-

10 lines on Lohri in Hindi 

10 Lines on Republic Day in Hindi

10 Lines About Hindi Diwas in Hindi

हमें आशा है आप सभी को Postman in Hindi पर छोटा सा लेख पसंद आया होगा। आप इसे लेख को Postman Essay in Hindi के रूप में भी प्रयोग कर सकते है।

FAQ on 10 Lines on Postman

1) What is the difference between postman and postmaster? । पोस्टमैन और पोस्टमास्टर में क्या अंतर है ?

पोस्टमास्टर पोस्ट ऑफिस का उच्च अधिकारी अथवा मुखिया होता है। पोस्टमैन पोस्टमास्टर के अधीन काम करता है।

2) What is the job of a postman in a post office? । पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन का क्या काम होता है?

पोस्टमैन या डाकिया लोगो के पत्र, पार्सल, राखी, मनीऑर्डर आदि को लोगो के घरो तक पहुंचने का कार्य करता है। सम्बंधित दस्तावेजों को उपयुक्त व्यक्ति तक पहुंचने के बाद उनके हस्ताक्षर लेने का कार्य भी करता है। इन सभी सामानो की देय लेखा जोखा पोस्टऑफिस में सहज के रखने का कार्य भी डाकिया करता है।

3)What is the difference between a mail guard and postman? । मेल गार्ड और पोस्टमैन में क्या अंतर है?

मेल गॉर्ड का कार्य सभी डाक की छटाई कर उसे क्षेत्र  या प्रभाग के अंतगर्त व्यवस्थित करने का होता है। RML (रेलवे मेल सर्विसे) के अंतरगर्त भी मेल गॉर्ड की नियुकित होती है इन्हे भी मेल को व्यवस्थित ढंग से अलग करने का कार्य करना होता है। इन सभी पत्रों और पार्सलों को क्षेत्र, मोहल्ला या गांव तक पहुंचने का कार्य पोस्टमैन या डाकिया द्वारा किया जाता है। आशा है आपको पोस्टमन और मेल गार्ड के बीच का अंतर समझ आ गया होगा।

4) What is the highest salary in the post office? । डाकघर में सबसे ज्यादा वेतन क्या है?

इस क्षेत्र में उच्चतम मूल वेतन सचिव (Secretary (Posts) का होता है। सचिव राजपत्रित समूह A का सरकारी अधिकारी होता है, जिसका लगभग वेतन 225000 (प्रति माह) होता है। (नोट : यह वेतन काम या ज्यादा राज्य के वित्त विभाग के अनुसार हो सकता है। )

5) What is the retirement age of Postman? । पोस्टमैन की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है?

भारतीय सरकार के अनुसार पोस्टमैन के पद पे कार्यरत व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ यह है की पोस्टमैन 60 वर्ष की आयु तक सेवा में बने रह सकता है या इसके पश्चात वह सेवानिवृत हो जायेगा।