नसीरुद्दीन शाह सम्पूर्ण जीवनी I Naseeruddin Shah Wiki Biography Age in Hindi

Spread the love

Naseeruddin Shah Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के अनुभवी और बेहतरीन कलाकारों में से हैं जो अपने किरदार को पूरे दिल से निभाते हैं और उन्हे जीते भी हैं। नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड को अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और इस दौरान उन्होने अनगिनत बेहतरीन फिल्में कीं। 68 वर्ष के नसीरुद्दीन शाह का जन्म उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था लेकिन उनका निवास स्थान मुंबई है, उनके पिता का नाम एले मोहम्मद शाह है और उनकि माता का नाम फर्रुख सुल्तान है, साथ हीं उनके दो भाई भी हैं। नसीरुद्दीन शाह ने अपना स्कूल अजमेर के सेंट एन्सलमाज से किया है और उनका कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पूरा हुआ है जिसके बाद उन्होने दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भाग लिया।

DOB     20th July, 1950

Height   5’7 feet Inch

Weight   75 Kg

Age        68 years (2018)

Naseeruddin Shah Filmy Career in Hindi I नसीरुद्दीन शाह फिल्मी करियर

फिल्मों में नसीरुद्दीन शाह के सफर की शुरुआत 1980 में आई फ़िल्म हम पांच से हुई, फ़िल्म भले ही व्यापारिक थी, लेकिन इसमें नसीर का अभिनय सिनेमा के किसी भी बड़े सितारे से कम नहीं था। गुलामी को अपनी तकदीर मान चुके एक गांव में विद्रोह की आवाज बुलंद करते नौजवान के किरदार में नसीर ने जान डाल दी।

उन्होने 2006 में आई फिल्म यूं होता तो क्या होता में बतौर निर्देशक काम किया। नसीरुद्दीन शाह को बचपन से ही थिएटर में  काम करना पसंद था और वह 14 साल कि उम्र से थिएटर में काम कर रहे हैं जहां उनकि कला के सभी कायल हैं, 1987 में गुलजार की फिल्म इजाजत नसीर के लिए कामयाबी का एक और जरिया बन कर आई, इस फिल्म कि जज्बाती कहानी, बेहतरीन निर्देशन, शानदार अभिनय और यादगार संगीत ने इसे सबके बीच मशहूर कर दिया। ‘इजाजत’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की और बतौर एक्टर नसीर का रुतबा और बढ़ाने में मदद की । त्रिदेव जैसी सुपरहिट फ़िल्म देकर  90 का दशक आते-आते नसीर ने व्यापारिक फ़िल्मों में भी अपनी अलग पहचान बना ली थी, उन्होने बॉलवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिसके लिए उन्हे 1987 में पद्मश्री का अवॉर्ड मिला और उसके बाद साल 2003 में उन्हे पद्मभूषणं के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Naseeruddin Shah Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi

नसीरुद्दीन शाह कि नीजी जिंदगी कि बात करें तो उनका नाम कभी किसी के साथ नहीं जोड़ा गया बल्कि उन्होने 20 साल कि उम्र में अपने से 12 साल बड़ी अदाकारा परवीर मुरादा से विवाह कर लिया था और अपनी पहली पत्नी कि मौत के बाद वह 1 अप्रैल 1982 को अभिनेत्री रत्ना पाठक के साथ शादी के बंधन में बंध गए। नसीरुद्दीन शाह 3 बच्चे हैं, बेटे इमान शाह और विवान शाह और बेटी शीबा शाह और तीनों हीं कलाकार हैं। नसीरुद्दीन शाह और उनकि पत्नी रत्ना पाठक ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है।

Naseeruddin Shah Favorite Things in Hindi I नसीरुद्दीन शाह की पसंद-नापसंद

नसीरुद्दीन शाह के पसंद नपसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे घर का खाना बेहद पसंद है, उन्हे टैनिस खेलना और किताबें पढ़ना भी पसंद हैं तो साथ हीं वह मोहनलाल, दारा सिंह, बोमन ईरानी और शम्मी कपूर के बहुत बड़े फैन हैं। साल 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है और साल 2015 में आई फिल्म मशान नसीरुद्दीन शाह कि पसंदीदा फिल्मों में से हैं। जल्द ही हमें नसीरुद्दीन शाह कि कई और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी