खेसारी लाल यादव सम्पूर्ण जीवनी I Khesari Lal Yadav Age Wiki Bio in Hindi

Spread the love

Khesari Lal Yadav Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

भोजपूरी अभिनेता खेसारी लाल यादव भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारो में से एक हैं जो देर से चमके लेकिन उनकि चमक लोग भूल नही पाएंगे, अभिनेता होने के साथ ही वह एक लाजवाब गायक भी हैं। आँखो में बहुत से सपने लिए यह अभिनेता भी अपनी मेहनत के दम पर फिल्मो में एक मुकाम हासिल करने आए थे और किया भी। 31 वर्ष के खेसारी लाल यादव का जन्म बिहार के छपरा जिले में हुआ था लेकिन वह उनका निवास स्थान नही है। खेसारी लाल के माता पिता और उनके भाई बहन का नाम तो किसी को भी ज्ञात नही है लेकिन इतना पता है कि वह एक किसान के बेटे है। खेसारी लाल ने अपने स्कूल कि पढ़ाई बिहार के ही एक स्कूल से की है और उनका कॉलेज भी बिहार से ही पूरा हुआ है लेकिन किसी को भी उनके स्कूल या कॉलेज का नाम ज्ञात नही है। एक छोटे से गाँव से होने के बाद भी खेसारी ने सपने देखना नही छोड़ा और न ही उनके पूरे होने कि उम्मीद खत्म होने दी।

Khesari Lal Yadav Biography in Hindi

DOB     6th March, 1986

Height   5’7 feet Inch

Weight   78 Kg

Age        33 years (2020)

Khesari Lal Yadav Filmy Career in Hindi I खेसारी लाल यादव फिल्मी करियर

खेसारी लाल के फिल्मी सफर पर नज़र डाले तो उनका सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है, कदम कदम पर उन्हे अनेकों मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होने कभी हार नही मानी। खेसारी लाल ने साल 2011 में आई भोजपूरी फिल्म साजन चले ससुराल से अपने सफर कि शुरूआत की थी और उनके पहले संगीत एलबम का नाम था माल भेटे मेले में। खेसारी ने संगीत के ज़रिए अपना सफर शुरू किया और उनके गाने लोगो को इतने पसंद आने लगे कि वह अक्सर लोगों कि ज़ुबान पर रहते थे। दर्शकों और चाहनेवालों से मिल रहे इसी प्यार कि वजह से फिल्म निर्माताओं ने उन्हे अपनी फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया। खेसारी लाल को बस इसी मौके कि तलाश थी और इसके बाद अपनी मेहनत के दम पर उन्होने फिल्मो और संगीत कि दुनिया में एक मुकाम हासिल किया और अपनी एक अलग पहचान बना ली। आज खेसारी के इतने चाहनेवाले हैं कि उनकि फिल्म आने पर थिएटर में पहले से ही भीड़ लग जाती है और उनकि ज्यादातर फिल्मे हिट होती हैं।

अन्य रोचक खबरे :-
National Youth Day || स्वामी विवेकानंद के सुविचार I
Tamilrockers फिल्मो की पाइरेसी करने वाली वेबसाइट की फिल्मे I
Bhojpuri Film 2019 की फिल्मो की सम्पूर्ण जानकारी I

Khesari Lal Yadav Personal Life Information in Hindi I खेसारी लाल यादव की नीजी ज़िंदगी

खेसारी लाल के निजी ज़िदगी कि बात करे तो वह बेहद ही सरल स्वभाव के इंसान है। अपने संघर्ष के दिनो में वह छोटे छोटे समारोह में गा कर और ड़ांस करके अपना खर्चा चलाते थे लेकिन इतनी मुश्किल घड़ी में भी उन्होने हार नही मानी और आगे बढ़ते गए। खेसारी लाल विवाहित हैं लेकिन उनकि पत्नी का नाम किसी को भी ज्ञात नही है, उनके दो बच्चे है एक बेटा और बेटी है और उनका नाम भी किसी को नही पता। पहले या तो वह किसी फिल्म में गाना गाते थे या केवल अभिनय करते थे लेकिन अब वह अपनी ज्यादातर फिल्मो के गाने भी खुद ही गाते हैं। उन्हे कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है। खेसारी लाल ने साबित किया है कि चाहे कितनी भी मुश्किलें हो लेकिन अगर आप हार नही मानते हो तो एक दिन आपको मंज़िल ज़रूर मिलेगी।

*Download Free Quotes in Hindi*
Love Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

Khesari Lal Yadav Favorite Things in Hindi I खेसारी लाल यादव की पसंद-नापसंद

खेसारी लाल के पसंद नापसंद कि बात करे तो उन्हे बिहारी खाना बहुत पसंद है। उन्हे गाने गाना और ड़ांस करना भी पसंद है, वह अपने खाली समय में गाने सुनते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं। अपने अभिनय से ज्यादा वह अपने गानों को पसंद करते है क्योंकि अपने गानो के दम पर ही वह आज इतना नाम कमा पाए हैं और उनका कहना है कि वह अपनी गायकी कभी नही छोड़ेंगे।

Khesari Lal Yadav Affairs, Girlfriend Gossip Information

इस पूरे सफर के दौरान खेसारी लाल का नाम भोजपूरी कि जानी मानी अदाकारा काजल राघवानी के साथ जोड़ा गया। यह अफवाह काफी चर्चा में थी कि खेसारी और काजल एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में है और यह खबर तब आ रही थी जब खेसारी पहले से ही शादी-शुदा थे। इन अफवाहों के बाद उन्होने सबके सामने इस बात को साफ कर दिया था कि उनके और काजल के बीच किसी भी तरह का कोई संबंध नही है। खेसारी एक लाजवाब अभिनेता हैं और जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।

Red Lipstick Bhojpuri Song Interesting Facts