अभय देओल सम्पूर्ण जीवनी I Abhay Deol Wiki Biography Age in Hindi

Spread the love

Abhay Deol Biography Wiki Age Height Weight Family Filmy Career and More things in Hindi

अभिनेता अभय देओल बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जो अपनी अदाकारी को पूरे दिल से निभाते हैं। अभय हमेशा से ऐक्टिंग को लेकर बेहद उत्सुक थे, उन्होने हमेशा खुद को बेहतरीन कलाकार साबित किया है। 42 वर्ष के अभय का जन्म 15 मार्च 1976 को मुंबई में हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। अभय के पिता का नाम स्वर्गीय अजीत सिंह देयोल है जो कि एक कालाकर और फिल्म निर्माता थे, और उनकि माता का नाम उशा देयोल है। अभिनेता धर्मेंद्र रिश्ते में अभय देयोल के चाचा हैं, अभय अपने माता पिता के एकलौते बेटे हैं और सन्नी देयोल और बॉबी देयोलउनके चचेरे भाई हैं। अभय ने अपने स्कूल कि पढ़ाई कहा से की यह किसी को भी ज्ञांत नही है, लेकिन उन्होने अपने कॉलेज कि पढ़ाई मुंबई विश्वविधालय से की है जिसे उन्होने बीच में ही छोड़ दिया था।

DOB     15th March, 1976

Height   6’1 feet Inch

Weight   80 Kg

Age        42 years (2018)

Abhay Deol Filmy Career in Hindi I अभय देओल फिल्मी करियर

अभय देयोल के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो उनका सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है जीवन के हर कदम पर उन्हे मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन वह कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटे। अभय को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौख था लेकिन उन्होने फैसला किया था कि वह फिल्मो के लिए कभी भी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेंगे, लेकिन ऐसा नही हो पाया और उन्हे बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। अभय ने साल 2005 में आई फिल्म सोचा ना था से फिल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता कदम रखा। बता दें कि यह फिल्म धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस की थी। अभय ने इस फिल्म के लिए मेहनत तो बहुत की लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके बाद उन्होने फिल्म हनीमून में काम किया और इस फिल्म में लोगो ने उनकी अदाकारी को काफी सराहा। अभय ने साल 2008 में अपनी पहली सिंगल फिल्म ओए लक्की- लक्की ओए की जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। साल 2014 में उन्होने अपनी पहली फिल्म प्रोड्यूस की जिसका नाम वन बाए 2 था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई नही की जिसकी वजह से अभय को पैसो कि तंगी से भी गुज़रना पड़ा और इस नुक्सान कि भरपाई के लिए उन्होने अपना एक फ्लैट बेच दिया।

Abhay Deol Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi

अभय कि निजी ज़िदगी कि बात करें तो वह अविवाहित हैं, अभय बेहद शांत स्वभाव के इंसान हैं और लोगों को अपना दोस्त बनाने में भरोसा रखते हैं, अभय के उनके चाचा धर्मेंद्र और चचेरे भाई सन्नी देयोल के साथ काफी गहरे संबंध हैं। बताया जाता है कि अपनी फिल्म ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा के लिए उन्होने सी डाइविंग सीखी थी। कुछ सालों पहले उन्होने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होने लिखा, कि बहुत सी ऐड कंपनी अपनी क्रीम बेचने के लिए फेयरनेस क्रीम के ज़रिए गोरे काले में भेदभाव कर रही है और इस सब में बहुत से बॉलीवुड सितारे उस ऐड का हिस्सा बनकर उनकि मदद कर रहे हैं, उनके इस बयान के बाद उन्हे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस फिल्मी सफर के दौरान अभय का नाम कुछ ही महिलाओं के साथ जोड़ा गया जिसमें से एक हैं अभिनेत्री मिनिशा लांबा, अभय ने मिनिशा के साथफिल्म हनीमून में काम किया था जिसके बाद उनके रिश्ते बेहद अच्छे हो गए थे और अफवाहें थी कि दोनो एक दुसरे को डेट कर रहे हैं। मॉडल प्रीती देसाईं के साथ भी अभय का नाम जोड़ा गया और दोनो ने सबके सामने अपने रिश्ते को कुबूल भी किया, अभय और प्रीती पिछले 6 सालों से संबंध मे हैं।

Abhay Deol Favorite Things in Hindi I अभय देओल की पसंद-नापसंद

अभय के पसंद नापसंद कि बात करें तो खाने में उन्हे थाई, चाईनीज़, काजू कि बर्फी, गुालाब जामुन और मफेन बेहद पसंद हैं। वह सलमान खान और रितिक रौशन के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हे खुद के साथ और अपनी माँ के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है, वह खाने के भी काफी शौकीन हैं।

अभय एक मेहनती और लाजवाब अभिनेता है और जल्द ही हमें उनकि कुछ और बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी।