आमिर खान की जीवनी, संघर्ष और रोचक जानकारी I Aamir Khan Biography

Spread the love

Aamir Khan Biography Wiki Age Height Weight Family Film and More Unknown things in Hindi

आमिर खान बॉलीवुड जगत के बहुत बड़े कलाकार है I अपनी एक्टिंग और अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाले एकलौते एक्टर है I यही कारण है की लोग इन्हे Mr Perfectionist कह कर बुलाते है I आमिर खान का असली नाम मुहम्मद आमिर हुसैन खान है I आमिर एक्टर होने के साथ साथ फिल्म मेकर भी है I आमीर खान का जन्म बांद्रा, मुंबई में स्तिथ हौली फॅमिली हॉस्पिटल में 14 मार्च, 1965 में हुआ था I आमिर के पिता का नाम ताहिर हुसैन और माता जी का नाम ज़ीनत हुसैन था I  उनके चाचा नासिर हुसैन एक निर्देशक और फिल्म निर्माता थे I मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद के वंशज आमिर पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन के वंशज भी है I डॉ नज्म हेपतुल्ला जोकि भारत की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री है आमिर उनके भतीजे है I

आमिर खान ने अपनी प्री प्राइमरी स्कूल की शिक्षा जे बी पेटिट स्कूल, मुंबई से पूरी की उसके बाद उन्होंने अपनी 8th क्लास तक की पढ़ाई सेंत, ऐनी’स हाई स्कूल, बांद्रा, मुंबई से पूरी की थी I आमिर खान पढ़ाई में उतने अच्छे न थे उनका आक्रषण शुरू से ही फिल्मो की ओर था I बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम, मुंबई से उन्होंने अपनी नोवी और दसवीं की शिक्षा प्राप्त की थी I

Height   5’6 feet Inch

Weight   70 Kg

Age        53 years (2018)

Aamir Khan Filmy Career in Hindi I आमिर खान फिल्मी करियर  

आमिर खान ने एक्टिंग करियर की शुरुवात अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात जो की 1973 में रिलीज़ हुई थी से की थी इस फिल्म में आमिर एक बाल कलाकार के रूप में थे I 1984 में फिल्म होली में वो एक लीड रोले में दिखाई दिए परन्तु फिल्म सफल न हुई I आमिर को सफलता अपने चचेरे भाई मंसूर खान की फिल्म क़यामत से क़यामत तक जोकि 1988 में आयी उससे मिली थी I इसके बाद उनका फ़िल्मी सफर कुछ वर्षो तक ठीक न चला पर 1991 के बाद उनकी फिल्मो को लोगो ने सराहना शुरू कर दिया उनकी कुछ फिल्मे जैसे “दिल है की मानता नहीं” , दौलत की जंग, जो जीता वही सिकंदर, हम है रही प्यार के, अंदाज़ अपना अपना जैसी फिल्मो ने 1994 तक लोगो के दिलो में उनके लिए जगह बना दी थी I 1995 से आमिर ने हर साल हिट फिल्मे देनी शुरू कर दी रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, इश्क़, गुलाम, सरफ़रोश, मन, लगान, दिल चाहता है, मंगल पांडेय, रंग दे बसंती, फ़ना, तारे जमीं पे, गजनी, थ्री इडियट कुछ ऐसी फिल्मे है जिन्होंने 2009 तक हर साल सुपर हिट फिल्मो का ख़िताब जीता है I 2013 में आयी फिल्म धूम, 2014 में PK  और 2016 में आयी दंगल ने ये साबित कर दिया की आमिर एक लौते एक्टर है जो अपने रोले के साथ और अपनी बॉडी के साथ इतने एक्सपेरिमेंट करते है की अभिनय की चरम सिमा पर हो जाये इनकी यही बात लोगो के दिलो में इनके प्रति सम्मान और प्यार बनाये रखती है I

Aamir Khan Favorite Things in Hindi

– आमिर खान को खाने में दाल चावल और मोघ्लाई पकवान बहुत पसंद है I

– आमिर खान के फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार जी है I

– उनकी फेवरेट एक्ट्रेस वहीदा रहमान, मधुबाला और श्रीदेवी है I

– उनकी फेवरेट गुमने की जगह पंचगनी है I

– आमिर को टेनिस और क्रिकेट खेल पसंद है I

Aamir Khan Marriage News Date and Wife and Childrens Name

आमिर खान ने दो शादियां की है I उनकी पहली बीवी का नाम रीना दत्ता है I मीडिया की खबरों के अनुसार उनकी पहली शादी उनकी फिल्म “क़यामत से क़यामत तक” के समय 1988 हुई थी I उनके दो बच्चे है बेटे का नाम जुनैद और बेटी का नाम इरा खान है I अपनी पहली पतिनि से साल 2002 में तलाक के बाद, 28 दिसंबर 2005 को आमिर ने किरण राव से शादी की I